छत्तीसगढ़

*भारतीय संविधान पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ एफआईआर करने को लेकर सर्व आदिवासी समाज पहुँचा भानपुरी थाना* Sarva Adivasi Samaj reached Bhanpuri police station to file an FIR against those who made indecent remarks on the Indian Constitution.

*भारतीय संविधान पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ एफआईआर करने को लेकर सर्व आदिवासी समाज पहुँचा भानपुरी थाना

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सोशल मीडिया प्रमुख कोंडागांव के गस्सू कश्यप पिता भिंडो कश्यप निवास बावड़ी ग्राम पंचायत माड़ागॉव विकासखंड कोंडागांव के द्वारा सार्वजनिक तौर पर सोशल मीडिया फेसबुक पर भारतीय संविधान के प्रति अपमानजनक बाते ” मुझे संविधान का पाठ पढ़ाने का कोशिश कभी मत करना हां आपने सही कहा ऐसे संविधान को थूकता हूं कहकर सार्वजानिक तौर पर सोशल मीडिया में अपमानजनक बात लिख कर अपमान किया है । जिससे सर्व आदिवासी समाज मे उक्त व्यक्ति के खिलाफ काफी आक्रोश है और बस्तर जिला के विभिन्न थानाओ मे एफ. आई. आर. दर्ज कर राष्ट्रीय गौरव अपमान अधिनियम 1971 के धारा (2) के तहत कार्यवाही करने को लेकर सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक ईकाई बस्तर/वीर गुण्डाधुर यूथ क्लब बस्तर संभाग ईकाई भानपुरी एवं भीम आर्मी जिला बस्तर के द्वारा पुलिस थाना भानपुरी मे आवदेन दिया गया। साथ ही सर्व आदिवासी समाज त्वरित कार्रवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन देने के लिए चेतावनी भी दी। इस दौरान सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिला सचिव खगेश कश्यप, जिला मीडिया प्रभारी गुण्डाधुर मंगल बघेल, ब्लॉक उपाध्यक्ष लंबोधर मौर्य,सह सचिव मनबोध बघेल, ब्लॉक मीडिया प्रभारी भुवनेश्वर बघेल, कर्मचारी प्रभाग उपाध्यक्ष रामू राम कश्यप, कमल कश्यप,भीम आर्मी जिलाध्यक्ष प्रकाश आजाद आदिवासी युवा छात्र संगठन जिला उपाध्यक्ष रैनु बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष पेनसिंह , बेनुराव कश्यप, दिवाकर कश्यप, रैनु कश्यप, लक्ष्मीकांत कश्यप, केलुराम एवं सर्व आदिवासी समाज के सदस्य उपस्थित थे।*

Related Articles

Back to top button