नवसर्वेक्षित/असर्वेक्षित ग्रामों के ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने विशेष शिविरों का आयोजनManu Dhruv of Narayanpur, who is making a name for himself at the national and state level in Malkhamb with extraordinary talent Organizing special camps to provide benefits of government schemes to the villagers of newly surveyed/unsurveyed villages
नवसर्वेक्षित/असर्वेक्षित ग्रामों के ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने विशेष शिविरों का आयोजन
नारायणपुर 10 सितंबर 2021-कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के निर्देशानुसार नारायणपुर एवं ओरछा विकासखंड के नवसर्वेक्षित/असर्वेक्षित ग्रामों के ग्रामीणों को षासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के लिए विशेश शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत् विकासखण्ड नारायणपुर में 13 सितंबर को मटावंड उर्फ बागबेड़ा ग्राम पंचायत में, 14 सितंबर को करलखा ग्राम पंचायत में, 16 सितंबर को भरंडा ग्राम पंचायत भवन में, 20 सितंबर को टेमरूगंाव स्कूल भवन में, 22 सितंबर को हुच्चाकोट स्कूल भवन में, 24 सितंबर को सुपगांव स्कूल भवन मंे, 27 सितंबर को गोर्रा स्कूल भवन में, 29 सितंबर को कुमगांव स्कूल भवन में, 1 अक्टुबर को हितुलवाड़ स्कूल भवन में, 5 अक्टुबर को कातुलबेड़ा स्कूल भवन मंे, 7 अक्टुबर को रेगांबेड़ा स्कूल भवन में किया जायेगा।
इसी प्रकार ओरछा विकासखण्ड के अंतर्गत 17 सितंबर को कन्दाड़ी ग्राम पंचायत भवन मंे, 21 सितंबर को कुरूषनार कन्या छात्रावास परिसर में, 23 सितंबर को कोडोली स्कूल भवन में, 25 सितंबर को जिवलापदर स्कूल भवन में, 28 सितंबर को झारावाही ग्राम पंचायत भवन में, 30 सितंबर को दुटाखार स्कूल भवन में, 4 अक्टुबर को बासिंग स्कूल भवन में, 6 अक्टुबर को कुंदला ग्राम पंचायत भवन में, 8 अक्टुबर को कोहकामेटा ग्राम पंचायत भवन में, 11 अक्टुबर को किहकाड़ स्कूल भवन में, 12 अक्टुबर को गुदाड़ी ग्राम पंचायत भवन में, 13 अक्टुबर को मर्देल स्कूल भवन में, 14 अक्टुबर को नेड़नार ग्राम पंचायत भवन मंे, 18 अक्टुबर को ताड़ोनार स्कूल भवन में, 20 अक्टुबर को कोड़कानार स्कूल भवन में, 21 अक्टुबर को मुरनार ग्राम पंचायत भवन मंे, 22 अक्टुबर को बेचा ग्राम पंचायत भवन में, 23 अक्टुबर को आकाबेड़ा स्कूल भवन में, 25 अक्टुबर को मुरहापदर स्कूल भवन में, 26 अक्टुबर को गोमे ग्राम पंचायत भवन मंे, 27 अक्टुबर को स्कूल भवन में, 28 अक्टुबर को गुमियाबेड़ा स्कूल भवन में, 29 अक्टुबर को घोड़ागांव स्कूल भवन में, 30 अक्टुबर को हतलानार स्कूल भवन में, 1 नवंबर को घूमा स्कूल भवन में, 2 नवंबर को इरपानार स्कूल भवन में, 3 नवंबर को आसनार स्कूल भवन में, 5 नवंबर को हरिमरका स्कूल भवन में, 6 नवंबर को कोडेनार स्कूल भवन में, 8 नवंबर को गाडावाही स्कूल भवन में शिविरों का आयोजन किया जायेगा। शिविर में बोरवेल, प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई, सुरक्षित खेती, पैक हाउस, सब्जी विस्तार, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन खाता, आधार पंजीयन, आधार में त्रुटि सुधार, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, किसान सम्मान निधि, मनरेगा के तहत् भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण, बकरी षेड, मुर्गी षेड, पेंशन योजना, किसानों को एफपीओ, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, भूमिहीन कृशक मजदूर न्याय योजना, जनहानि, पशुक्षति व आरबीसी 6-4 अंतर्गत हितग्राहियों का पंजीयन तथा अन्य योजना अंतर्गत ग्रामीणों का पंजीयन कर योजना का लाभ दिया जायेगा।