छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शानो शौकत से मन रहा है सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा कि़ब्ल कादरी का उर्सपाक

भिलाई। निजामी चौक कृष्णा नगर भिलाई में स्थित हजरत सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा कि़ब्ल कादरी रहमतुल्लाह तआला  अलैह का 16 वां सालाना उर्स मुबारक 13 जुलाई 14 एवं  15 जुलाई को हर साल की तरह इस साल भी बड़ी ही शानो शौकत से मनाई जा रही है। उर्स के मौके पर सैय्यद बाबा के मनाने वाले दुर्ग, भिलाई-रायपुर, राजनांदगांव, महाराष्ट्र से शामिल होने आते है। उर्स पाक के प्रोग्राम के संबंध में आरकीने कमेटी के भाई फारुख कादरी ने जानकारी देते हुए कहा कि 13 जुलाई को सुबह 4 बजे से मजरे सैय्यद बाबा को ग़ुस्ल पाक एसुबह 9 बजे परचम कुशाई बाद कुरान रव्वानीएव दरूद खानीए शाही संदल शरीफ। 14 जुलाई को सुबह 8 बजे कुरान रव्वानी एबाद नमाजे ईशा आशिकाने सैय्यद बाबा संदल पेश करेंगे। 15 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे कुल की फातेहा बाद नमाज मगरिब लंगर तकशीम किया जायेगा।

सिर्फ एक क्लिक कर देखें विडिओ समाचार…..

भृत्त सदानंद यादव हुआ अपने अफसर के कोपभाजन का शिकार : सबका संदेश

 

Related Articles

Back to top button