इंदु आई टी स्कूल प्री-प्राइमरी विंग में वन महोत्सव व ग्रीन डे का हुआ आयोजन
भिलाई। इंदु आई टी विद्यालय में प्री प्राइमरी से के.जी-टू तक के बच्चों द्वारा वन महोत्सव व ग्रीन डे बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया ! इस सुअवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ग्रीन वेशभूषा , आम-भिंडी, वॉटरमिलान, ट्री, पत्तियो से बनी वेशभूषा धारण कर मनमोहनी छटा बिखेरी ! साथ ही ग्रीन टिफिन में ग्रीन फुड , सलाद , हरी सब्जियो से बने व्यंजन लेकर आये थे! एक्टिविटी के दौरान वर्कशीट में थंब ट्री पेंटिंग, आम पेंटिंग की ! मीठी ज़ुबान से बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण व पेड़ो के महत्व पर स्लोगेन, कविताए भी सुनाई ! इंचार्ज व शिक्षिकाओ नें ग्रीन वेशभूषा धारण की थी ! बच्चों को बताया की बीज़ से कैसे पौधे उत्पन्न होते है और शाला प्रांगण में ही बच्चों द्वारा पौधे रोपे गये इस अवसर पर उपस्थित शाला के डायरेक्टर सर एस.एम.उमक ,डाएरेक्टर मेडम श्रीमती मीनल उमक, यशोवर्धन उमक , प्राचार्य आलोक श्रीवास्तव, प्री-प्राइमरी विंग इंचार्ज श्रीमती शिम्पी भट्टी द्वारा एक्टिविटी में सर्वश्रेस्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किया ! इस अवसर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट वाहकार्टडॉटकाम ने यूनीक प्लॅनटिंग पोट स्पॉन्सर किए।