छत्तीसगढ़

चित्रकोट विधानसभा प्रभारी ने बूथ,सेक्टर,जोन प्रभारियों की ली बैठक Chitrakot assembly in-charge took a meeting of booth, sector, zone in-charges.

चित्रकोट विधानसभा प्रभारी ने बूथ,सेक्टर,जोन प्रभारियों की ली बैठक।

जगदलपुर/चित्रकोट – चित्रकोट विधानसभा प्रभारी एवं कांकेर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमन्त ध्रुव के प्रभारी बनने के उपरांत प्रथम आगमन पर कार्यक्रताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। श्री हेमंत ध्रुव ने विधानसभा के प्रभारियों का बैठक लिया और बूथ,सेक्टर,जोन की जानकारी ली।

प्रभारी ने कार्यक्रताओं में जोश भरते हुए कहा कि सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएं अपना बूथ,सेक्टर,जोन को मजबूत बनाये अधिक से अधिक लोगो को जोड़िये। सभी एकजुट होकर काम कीजिये अगला चुनाव हमें पूर्ण बहुमत से जीतना है।आप सब अपने आप मे एक वादा कीजिये कि आप अपने बूथ में बहुमत रहे।

और कहा आप लोगो के मेहनत के कारण ही हमारी सरकारी बनी है। अगले बार भी आप लोगो को इसी प्रकार मेहनत करना है और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाना है। एवं सभी बूथ,सेक्टर,जोन प्रभारियों को फूल माला पहनाकर अच्छा कार्य करने हेतु आवश्यक दस्तावेज ले साथ बैग भेंट किया।
वही चित्रकोट विधायक के छोटे भाई रतन बेंजाम ने विधानसभा प्रभारी श्री ध्रुव को शॉल एवं स्मृति चिन्ह सप्रेम भेंट किया।

 

आज के इस कार्यक्रम में हेमन्त ध्रुव के साथ युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सकील अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष तोकापाल सहदेव नाग, ब्लॉक अध्यक्ष बास्तानार चन्द्रशेखर ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष दरभा बिरसिंग बघेल, बास्तानार उपाध्यक्ष जगबंधु ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े, बलीराम कश्यप, सुन्दर सोढ़ी एवं बूथ, जोन, सेक्टर के प्रभारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button