Uncategorized

दो अलग-अलग स्थानों में अवैध गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, खड़गवां पुलिस की कार्यवाही

कोरिया पुलिस द्वारा जिले में नारकोटिक्स व ड्रग्स के विरुद्ध “निजात अभियान” की शुरुआत की गई है जिसके बाद से जिले में लगातार अवैध नशीले कारोबार पर कार्यवाही जारी है। पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के निर्देशन में दिनांक 08/09/21 को मुखबिर द्वारा सूचना मिला की ग्राम ठग्गांव थाना खड़गवां का गौतम सिंह के द्वारा झोला में अवैध गांजा बिक्री करने हेतु ठग्गांव से मझौली तिराहा तरफ आ रहा है जिसकी सूचना पर हमराह स्टाफ के एवं गवाहों को साथ लेकर घेराबंदी कर आरोपी गौतम सिंह पिता मुरारी सिंह गोंड़ उम्र 35 वर्ष साकिन ठगांव ठाकुरपारा को घेराबंदी कर पकड़ा गया तलाशी लेने पर गौतम सिंह एक प्लास्टिक की झोला में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ था, जिसे गवाहों के समक्ष तौल कराने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा 300 ग्राम कीमती ₹3000 गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
इसी क्रम में दिनांक 09/09/21 को प्रातः मुखबीर द्वारा सूचना मिली की ग्राम उघनापुर का सावन कुमार एक झोला में मादक पदार्थ गांजा लेकर उघनापुर से शिवपुर की ओर पैदल बिक्री करने जा रहा है जिसकी सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों को साथ लेकर आरोपी को कौड़िमार तिराहा में घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी सावन कुमार साहू पिता गंगाराम साहू उम्र 42 वर्ष साकिन उघनापुर थाना खड़गवां को तलाशी लेने पर आरोपी के पास एक हरा रंग का झोला के अंदर मादक पदार्थ गांजा मिला गवाहों के समक्ष तौल कराने पर गांजा 700 ग्राम कीमती ₹7000 आरोपी सावन कुमार से गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। दोनो के विरुद्ध धारा 20(B) NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button