Uncategorized

*ज़िलाक्षेत्र की तिजहारिनों ने पति की लंबी उम्र के लिए रखा निर्जला उपवास*

*बेमेतरा:-* ज़िला क्षेत्र में पारम्परिक तीजा पर्व की इस बार खास उत्साह एवं उमंग की झलकियां देखने को मिली। इस दौरान महिलाएं अपने मायके जायर पति की लंबी उम्र की कामना लिए कल वृहस्पतिवार से अगले दिन शुक्रवार तक 24 घण्टे तक निर्जला उपवास रखी है। चूंकि विदित हो कि विगत वर्ष कोरोना इफेक्ट के साये में इस पारम्परिक पर्व की रौनक गायब व फीकी नज़र आई थी। क्योंकि कोरोना संकटकाल के चलते तिजहारिनों को अपने मायके जाने का अवसर नहीं मिल पाया था। चूंकि इस बार स्थितियां सामान्य होने पर इस त्योहार को लेकर लोगों में रुचि दिखाई दी।जानकारी के मुताबिक यह पारम्परिक पर्व भादो मास के शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि पर हरितालिका तीज व्रत मनाया जाता है। जिसमे इस बार पर्व के पूर्व से ही बेटियों का ससुराल से मायके आने का दौर जारी रहा, जिसके पश्चात धूमधाम से उमंग के साथ तीज व्रत रखा। वही इस दौरान भगवान शिव शंकर एवं माता पार्वती की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई।जानकारी के मुताबिक इस दिन पर इस बार जिलेभर की तिजहारिनों ने कल वृहस्पतिवार को अपने पति के दीर्घायु के लिए 24 घंटे का निर्जला व्रत रखा है। जिसका फलाहार एवं विधि विधान से पूजन शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के दिन किया जाएगा। प्राचीन परंपरा अनुसार सुहागिन महिलाओं ने गुरुवार रात में करूंभात खाकर अगले 24 घंटे के लिए निर्जला उपवास रखी। इसका परायण शनिवार सुबह भगवान शंकर एवं माता पार्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना कर फलाहार के साथ किया जाएगा।इसी कड़ी में ज़िलेभर की तिजहारिन महिलाएं दिनभर हरितालिका व्रत का पालन करने में जुटी नज़र आई।

Related Articles

Back to top button