Uncategorized

*ज़िलाक्षेत्र में जगह-जगह आज विराजेंगे विध्नहर्ता, पंडालों और सजावटों की तैयारियां पूरी*

*बेमेतरा:-* ज़िलाक्षेत्र में आज शुक्रवार को जगह जगह गणपति बप्पा की मूर्तियां विराजमान होंगी।विगत वर्ष कोरोना संकटक़ाल के कारण त्यौहार की रौनक में ग्रहण पड़ी थी। जिसमे इस बार ज़िलाक्षेत्र कोरोना इफेक्ट से इतर परिस्थितियां होने के चलते जिलेवासियों में विघ्नहर्ता के इस खास गणेशोत्सव पर्व की तैयारियों में खासा उमंग एवं उत्साह देखा जा रहा है। ज़िला मुख्यालय से लेकर समस्त नगरिय एवं ग्रामीण अंचलों में इस बार गणपति बप्पा की धूम दिखाई पड़ सकती है।जिसके लिए महीनों पूर्व से गजानन की प्रतिमा बनाने वाले कारीगर मूर्ति को गढ़ने एवं आकार देने में जुट गए थे। वही ज़िलाक्षेत्र के नगरीय इलाको के चौक-चौराहे से लेकर गाँव गाँव की समितियां विशेष आकर्षक पंडाल एवं सजावट के लिए पूर्व से प्रतीक्षारत है।जिसमे आज जिलेभर की विभिन्न समिति के सदस्यों द्वारा पूरे दिन भगवान गणेश की मूर्ति को ले जाने का क्रम शुरू रहेगा। इसके बाद पंडाल में हवन-पूजन कर शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश की स्थापना की जाएगी।

गौरतलब हो कि आज से विघ्नहर्ता गणेश जी की स्थापना पूरे 11 दिन पूजा अर्चना का क्रम चलेगा। उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए आज शुक्रवार को पूरे दिन भगवान गणेश की आस्था और श्रद्घा में लोग डूबे हुए देखने को मिल सकते है।वही गणपति भक्तो के घरों में भी श्रद्घालुओं द्वारा आज पूरे श्रद्घा भाव के साथ भगवान गणेश की स्थापना की जाएगी। ज़िला मुख्यालय स्थित बेमेतरा शहर में मुख्य रूप से कृष्णा विहार, सिंघौरी बस्ती, पिकरी बस्ती, मोहभट्ठा वार्ड, सिंधी पारा, प्रताप चौक, पीयर्स चौक, भद्रकाली चौक, बाजार चौक सहित ज़िले के नगरीय इलाको में थानखम्हरिया, नवागढ़, बेरला, साजा, दाढ़ी, देवकर, खण्डसरा, परपोड़ी, मारो, नांदघाट, भिम्भौरी, कुसमी, परपोड़ा, कोदवा, मोहगांव, सहसपुर, कारेसरा, सम्बलपुर, सरदा, देवरबीजा इत्यादि क्षेत्रों में कोरोनाक़ाल के लंबे अरसे कब बाद विशाल व आकषर्क पंडाल निर्माण कर भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना आज से की जा रही है। जिसकी रौनक इस बार खूब रहने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button