Uncategorized
खोखरा के शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया
जांजगीर-चांपा 9 सितंबर कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में जांजगीर तहसील के ग्राम खोखरा में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।
एसडीएम मेनका प्रधान,तहसीलदार अतुल वैष्णव और राजस्व विभाग के कर्मचारियों की टीम गठित द्वारा यह कार्रवाई आज की गई । ज्ञातव्य है कि खोखरा गोठान के निकट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर कर मकान बना और चखना सेंटर संचालित किया जा रहा था। कलेक्टर ने इस संज्ञान लेते हुए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। उनके निर्देश पर तहसीलदार जांजगीर द्वारा संबंधितों को विधिवत बेदखली आदेश जारी करने बाद शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।