Uncategorized

*भींभौरी विद्युत् वितरण केंद्र के अंतर्गत पिरदा ,नेवेनारा एवं गोंड़गिरी स्टेशन के तहत वर्तमान मे महज़ चार युवा कर्मचारी एवं दो बजुर्ग कर्मचारी कार्यरत हैं जबकि तीन स्टॉफ मेडिकल के तहत छुट्टी मे है अतः कर्मचारियों की अभाव मे सम्पूर्ण क्षेत्र मे विद्युत् व्यवस्था चरमराई हुई है*

*बेरला /भींभौरी*:- वर्तमान आधुनिक युग मे विद्युत् का प्रयोग कर सेवा प्राप्त करना भी प्रत्येक व्यक्ति के लिये आवश्यक हो चूका है आज के इस दौर मे कहा जाए तो प्रत्येक व्यक्ति विद्युत की सेवा का आदि हो चूका है | किन्तु यदि विद्युत वितरण केंद्र भींभौरी के अंतर्गत पिरदा,गोड़गिरी,नेवनारा स्टेशन की बात की जाए तो वहाँ से संचालित होने वाले लाइन पर कार्य करने वाले कर्मचारीयों की बात की जाए तो वर्तमान मे खम्भे पर चढ़ने वाले युवाओं की संख्या सिर्फ चार लोगों तक ही सिमित है जबकि दो बुजुर्ग लाइन इंस्पेक्टर कार्यरत है और तीन स्टॉफ मेडिकल की छुट्टी पर है अतः उचित विद्युत् संचालन हेतु कार्यरत कर्मचारियों की संख्या से ही आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं की क्षेत्र मे क़िस प्रकार विद्युत् संचालित होती होगी | विद्युत वितरण केंद्र भींभौरी के अंतर्गत पिरदा,गोड़गिरी, नेवनारा स्टेशन एवं ग्राम गुधेली परिक्षेत्र के अंतर्गत छोटे बड़े सभी गांव को मिलाकर लगभग 33 गांव की ओर पंप एवं बस्ती लाइन का संचालन किया जाता हैं जिनमे लगभग 11500 से अधिक उपभोक्ता है जिनमे vnr, pnk, गुमटाला, आदि कई बड़े बड़े क़ृषि फार्म भी शामिल हैं! जबकि क्षेत्र मे औद्योगिक कारखानों का भी लगातार विस्तार हो रहा हैं जिनमे प्रमुख रूप से लोहिया पेपर मिल अकोली ,नवदुर्गा पेपर मिल, डुमरी एग्रोटेक स्पेशल ब्लास्ट पिरदा , शांति राइस मिल हरदी , प्रकाश मेटालिक, एल्यूम्युनियम अलायड,कंडरका कोल्ड स्टोरेज सिस्टम हब चंडी भांठा गणपति कार्टन मिल आदि शामिल हैं जहाँ निरंतर 33000 किलो वाल्ट की आवश्यकता होती हैं इनमे कुछ भी फॉल्ट होने पर इन्ही छः कर्मचारियों को ही संघर्ष करना पड़ता है| छः कर्मचारियों मे से तीन कर्मचारी पिरदा स्टेशन की ओर से कार्यरत है तथा दो कर्मचारी नेवनारा स्टेशन एवं मात्र एक कर्मचारी गुधेली परिक्षेत्र की ओर कार्यरत है जबकि गोड़गिरी स्टेशन की ओर कार्य करने वाला एक भी कर्मचारी नही है इसलिए गोड़गिरी क्षेत्र मे अटल ज्योति लाइन कभी भी फॉल्ट होने पर बंद हो जाता हैं तो वह 12से 15 घंटे के बाद ही वापस संचालित होता हैं | अतः भींभौरी विद्युत् वितरण केंद्र से संचालित होने वाले विभिन्न सब स्टेशनों मे कर्मचारियों के अभाव के चलते सम्पूर्ण विद्युत् व्यवस्था चरमराई हुई है | विद्युत संचालन को लेकर हेल्पिंग मेन के रूप मे कार्य करने वालों की माने तो वर्तमान समय मे तीन सब स्टेशन पर सिर्फ एक ही एफओसी गैंग कार्यरत है तत्कालिक व्यवस्था को सुधारने हेतु एफओसी (फ्यूज़ ऑफ़ कॉल) के तहत विभिन्न विद्युत् केंद्रों मे लगभग तीन गैंग की आवश्यकता है जिससे कुछ माह हेतु कर्मचारियों की भर्ती कर क़ृषि कार्यों हेतु हो रही तात्कालिक समस्या का निराकरण कर व्यवस्था मे सुधार किया जा सकता है |

 

*विद्युत् वितरण केंद्र भींभौरी जेई श्री नवीन वर्मा का कहना हैं की वर्तमान मे विभिन्न स्टेशनों मे कर्मचारियों के अभाव की सुचना श्री दिलीप रात्रे मुख्य कार्यपालन अभियंता साजा को इसकी सुचना लिखित तौर पर दी जा चूकी है |*

*श्री दिलीप रात्रे मुख्य कार्यपालन अभियंता साजा के द्वारा कर्मचारियों की भर्ती को लेकर कहा गया की स्थायी भर्ती हेतु प्रशाशनिक प्रक्रिया जारी है |*

Related Articles

Back to top button