रोका छेका अभियान के तहत निगम क्षेत्र में अवारा पशुओं की हुई धरपकड़:Stray animals caught in corporation area under Roka Cheka campaign

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई, क्षेत्र अंतर्गत सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं की धरपकड़ की जा रही है, साथ ही निगम के अमले के द्वारा पशुपालकों को रोका-छेका संकल्प अभियान के तहत समझाईश दी जा रही है कि वे अपने मवेशी के चारा पानी सहित समुचित व्यवस्था स्वंय करें। कुरूद क्षेत्र के किसानों ने आवारा पशुओं द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाने की जानकारी दी जिस पर जोन आयुक्त ने मामले को तत्काल संज्ञान में लिया! क्षेत्र से आज निगम की टीम ने 15 गायों को पकड़कर गोठान में भेजा।
निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने गोधन को संरक्षित करने रोका-छेका संकल्प अभियान के तहत पशु मालिकों को अपने मवेशी की सुरक्षा स्वयं करने तथा चारा, पानी की समुचित व्यवस्था करने कहा है जिससे अनावश्यक घूमने वाले मवेशियों को नियंत्रित किया जा सके और किसानों की फसलों को नुकसान न हो तथा सड़कों पर बैठे मवेशियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
भिलाई निगम के अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने बताया कि सड़कों पर आवारा पशुओं के घूमते हुए पाए जाने पर उनकी धरपकड़ की जा रही है। पकड़े हुए पशुओ को शहरी गोठान में अर्थदण्ड लेकर लौटाया जा रहा है, वार्ड 16 कुरूद क्षेत्र के गोकूल पटेल व अन्य किसानों से निगम को सूचना प्राप्त हुई कि आवारा पशुओं के द्वारा धान की फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, सूचना मिलते ही तत्काल रोका छेका की टीम कुरूद पहुंची और खेत में घूम रहे 15 गायों को पकड़कर शहरी गोठान भेजा।
सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशु जो यातायात में बाधक बन कर दुर्घटना का कारण बनते हैं जिसे देखते हुए रोका छेका की टीम लगातार कार्यवाही कर रही है, प्रमुख सड़कें और जीई रोड का निरिक्षण कर धरपकड़ की जा रही है, ताकि दुर्घटना में पशुधन एवं जनधन की हानि को रोका जा सके।