छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

तीजा मनाने मायके जाने निकली बहन बेटियों के कारण ट्रेन और बसों में रहा भारी भीड़ अखंड सुहाग के लिए करेंगी निर्जला व्रत:Due to the sisters and daughters who went to their maternal home to celebrate Teeja, there was a huge crowd in trains and buses. Will do Nirjala fast for an unbroken honeymoon

भिलाई। छत्तीसगढ़ का पारम्परिक पर्व तीजा गुरुवार को मनाया जाएगा। तीजा मनाने बहन-बेटियों के मायके पहुंचने का सिलसिला आज सुबह से ही चलता रहा। इसके चलते मिनी बस सहित अन्य सवारी वाहन और लोकल ट्रेनों में भीड़ बनी रही। स्थानीय परंपरा के अनुसार महिलाएं गुरूवार 9 सितंबर को निर्जला व्रत रखकर अखंड सुहाग के लिए भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा अर्चना करेंगी। तीजा त्यौहार में स्थानीय परंपरा के अनुसार महिलाएं इस पर्व के सारे विधान अपने मायके में पूरा करती है। इसके लिए पिता या भाई अपनी बेटी व बहन को लेने उसके ससुराल जाते हैं।

सोमवार को पोला का त्योहार मनाने के बाद बहन बेटियों की मायके रवानगी शुरू हो चुकी है। आज भी बहन-बेटियों का मायके आना और जाना लगा रहा। हिाजा भिलाई-दुर्ग के सभी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन तिजहारिनों से गुलजार रहा। भिलाई-दुर्ग सहित आसपास के गांव में व्याही गई महिलाओं की निजी अथवा सार्वजनिक सवारी वाहनों से मायके रवानगी सुबह से चलती रही। इसके चलते शहर की प्रमुख फोरलेन सड़क सहित नंदिनी रोड दुर्ग से पाटन, बालोद, राजनांदगंव व धमधा रोड पर अन्य दिनों के मुकाबले आवागमन व्यस्त रहा। इसी तरह लोकल ट्रेनों में भी आज तिजहारिनों के चलते काफी भीड़ देखी गई।

गौरतलब रहे कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए वर्तमान में बिलासपुर से रायपुर, दुर्ग व राजनांदगांव होकर डोंगरगढ़ तक चुनिंदा लोकल ट्रेने चल रही है जिसमें अन्य एक्सप्रेस श्रेणी की स्पेशल ट्रेनों की तरह पूूर्व से आरक्षण कराना अनिवार्य नहीं रखा गया है। लिहाजा तीजा मनाने मायके आने जाने वाली बहन बेटियों ने दूरी के अनुसार लोकल ट्रेनों में सफर करने को प्राथमिकता दिया। इस वजह से भिलाई-दुर्ग के सभी रेलवे स्टेशन में काफी भीड़ देखने को मिली।

Related Articles

Back to top button