छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एडीजे के खिलाफ कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, न्यायालय के सामने बैठकर की नारेबाजी 

कोतवाली थाने में कराई शिकायत दर्ज

दुर्ग। दुर्ग न्यायालय की एडीजे द्वारा भृत्य को 4 घंटे तक एक स्थान में खड़े रहने की सजा देने के कारण भृत्य के बेहोश जाने के मामले को लेकर  चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज सभी न्यायालय के सामने जमीन पर बैठकर उनके खिलाफ  जमकर नारेबाजी की जिसकी वजह से दिनभर काम ठप्प रहा है। चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से दुर्ग सिटी कोतवाली में एडीजे के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है। चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि न्यायलय में ड्यूटी के बाद और पहले न्यायाधीश के बंगलों पर भी उनके निजी कार्यों को कराया जाता है जिसे बंद करना चाहिए। नेशनल लोक अदालत का भी चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ने बहिष्कार किये जाने की बात कही है।

सिर्फ एक क्लिक कर देखें विडिओ समाचार…..

भृत्त सदानंद यादव हुआ अपने अफसर के कोपभाजन का शिकार : सबका संदेश

Related Articles

Back to top button