ग्रामीणों, किसानों को एसपी व टी आई का डर दिखाकर बिना अनुमति के एसीसी सीमेंट कंपनी का मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम विद्याडीह टागर में अवैध खनन किया जा रहा हैं।Illegal mining of ACC Cement Company is being done in Vidyadih Tagar village of Masturi area without permission by showing the fear of SP and TI to the villagers, farmers.
मि.इंडिया भार्गव
एसीसी सीमेंट कंपनी लाइम स्टोन द्वारा ग्राम विद्याडीह टागर में धड़ल्ले से अवैध खनन चल रही हैं आखिर कब तक जिम्मेदार अधिकारी इस संदर्भ में चुप्पी साध रखेंगे क्या मस्तूरी एसडीएम, तहसीलदार को इसकी जानकारी नहीं है कि मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम विद्याडीह टागर में अवैध खनन की जा रही क्या इस पर कार्रवाई नहीं करना चाहिए , आखिर कब तक
गांव वाले शासन प्रशासन से कार्यवाही करने की गुहार लगाते रहेंगे । बता दे कि आज शाम 5बजे फिर से कंपनी द्वारा अवैध पत्थर खनन करके हैवा से लेे जाया जा रहा था इस बीच ग्रामीणों,किसानों को पता चलने पर घटना स्थल पहुंचकर विरोध किया गया । बताते चले बीते कुछ दिनों से एसीसी सीमेंट कंपनी द्वारा लगातार बिना अनुमति के अवैध खनन कर रही है जिसका ग्रामीणों,किसानों को पता चला कि आज फिर हैवा से पत्थर लेे जाया जा रहा इसी बीच घटना स्थल पहुंचकर ग्रामीणों ने कंपनी वाले से अनुमति पत्र मांगा और अवैध तरीके से खनन किए हुए पत्थर को चैन गाड़ी से हाईवा में डाल रहे पत्थर का वीडियो ग्राफी व फोटो ग्राफी किए तो कंपनी के लोगो द्वारा ग्रामीणों को एसपी और टी. आई. का डर दिखा कर ग्रामीणों का वीडियो बनाने लगे ताकि ग्रामीण,
किसान डर जाए क्या एसीसी कंपनी वालो का इस तरीके का रवैया उचित है । उक्त घटना में गांव के कुछ ग्रामीणों द्वारा बोला गया आरटीआई के माध्यम से किसी भी(उद्योग,खनिज, पर्यावरण आदि) विभाग से अनुमति नहीं मिली है फिर भी इस तरीके से अवैध खनन करना क्या मस्तूरी क्षेत्र के एसडीएम, तहसीलदार कारवाई क्यों नहीं कर रहा है । विरोध करने वालों में प्रमुख रूप से ग्राम विद्याडीह टागर के ग्रामीण व किसान मि.इंडिया भार्गव,अजय सिंह,संतोष भार्गव, चन्द्र कुमार खूंटे, रंजीत भार्गव, चन्द्र प्रकाश दिनकर, महेश्वर भारती,किशोर खूंटे,भैयालाल आदि समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।