छत्तीसगढ़
अंर्तजातीय विवाह प्रोत्साहन योजनांतर्गत विवाहित जोड़े को मिली 2 लाख Married couple got 2 lakhs under Inter-caste Marriage Incentive Scheme
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210908-WA0048.jpg)
अंर्तजातीय विवाह प्रोत्साहन योजनांतर्गत विवाहित जोड़े को मिली 2 लाख
50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि
नारायणपुर, 08 सितम्बर 2021- कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा अंर्तजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत् श्री चुन्नीलाल एवं माधुरी मेश्राम निवासी आरईएस कॉलोनी नारायणपुर को हिन्दू रीति रिवाज के साथ अंर्तजातीय विवाह किये जाने पर अंर्तजातीय विवाह प्रोत्साहन राशि कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने एक लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। शेष राशि एक लााख 50 हजार रूपये को दंपत्ति के संयुक्त नाम व सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के संयुक्त रूप से राष्ट्रीयकृत बैंक में 3 वर्ष के लिए फिक्स डिपाजिट किया गया है। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री संजय चंदेल भी मौजूद थे।