विधायक चंदन कश्यप जी ने सी. सी सड़क, मातागुड़ी मरम्मत एवं रंगमंच का किया भूमिपूजनMLA Chandan Kashyap ji did Bhoomipujan of CC road, Matagudi repair and theater
विधायक चंदन कश्यप जी ने सी. सी सड़क, मातागुड़ी मरम्मत एवं रंगमंच का किया भूमिपूजन
आज छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक श्री चंदन कश्यप जी ने नारायणपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंडियापाल के बनवाड़ी पारा मे मातागुड़ी मरम्मत कार्य( लागत 2 लाख) एवं आश्रित ग्राम बांसपानी मे विधायक निधि से रंगमंच निर्माण कार्य (लागत 2 लाख) एवं ग्राम पंचायत घोटिया मे सीसी सड़क लंबाई 3 सौ मीटर (लागत 6 लाख) का भूमिपूजन किया विधायक चंदन कश्यप ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आज बहुत से जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिसका लाभ आज सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ वासियों को मिल रहा है। हमारी सरकार किसानो की सरकार है हमारी सरकार ही है जिसने किसानों का कर्ज माफ किया, धान का समर्थन मूल्य 2500 दे रहीं है, गौ धन न्याय योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहीं है। महिला स्व. सहायता समुहो को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री मान. श्रीं भूपेश बघेल जी ने महिलाओ को तीजा-पोरा तिहार के अवसर पर महिला स्व. सहायता समुह के 12.77 करोड़ रुपए का ऋण माफ करने की घोषणा भी किया है। साथ ही महिला समुह ने कलस्टर शेड की मांग रखी जिसके लिए विधायक ने 3 लाख देने की घोषणा किया। इस दौरान जनपद सदस्य निलय कश्यप, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बघेल, विधानसभा अध्यक्ष देवेन्द्र कोर्राम, शंकर कश्यप, गोंडियापाल सरपंच पूरन सिंह कश्यप, घोटिया सरपंच डमरू कश्यप, पूर्व सरपंच सुखराम बघेल, ज.प. बस्तर सीईओ, गोपाल बघेल जितेन्द्र बघेल,भागी दिवान, टंकेश्वर नेताम, परमे दिवान धर्मा पाढ़ी, भुवनेश्वर बघेल, ढ़ोई, दुकारु कश्यप, खगेश्वर चौबे, सोमारू सेट्टी, अन्य कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।