छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने राईस मिलर्स की बैठक लेकर चावल जमा करने को कहाResolve all the applications within the time limit – Collector Collector asked to collect rice by taking meeting of rice millers

कलेक्टर ने राईस मिलर्स की बैठक लेकर चावल जमा करने को कहा

 

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 07 सितम्बर 2021-कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान की अध्यक्षता मे भारतीय खाद्य निगम एवं राज्य नागरिक आपूर्ति निगम मे फोर्टिफाईट चावल जमा करने के संबंध मे बीते दिनों राईस मिलर्स की बैठक ली गई। नागरिक आपूर्ति निगम में मासिक आबंटन के वितरण हेतु मात्र 02 माह का स्टॉक शेष होने से नागरिक आपूर्ति निगम में चावल जमा करने के लिए 22 मिलरों द्वारा 102 लॉट शेष है जिसे आगामी 13 सितम्बर 2021 तक जमा किया जाना निर्देशित किया गया। जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम बेमेतरा द्वारा चावल राखीजोबा एवं बेरला के गोदामों में जमा करने हेतु अवगत कराया गया जिसमे जिला प्रबंधक को पर्याप्त हलाम एवं चावल जल्द जमा कराकर पेपर जल्दी जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक मे खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल सहित जिले के राईस मिलर्स उपस्थित थे।
भारतीय खाद्य निगम में अरवा चावल मात्र 44 प्रतिशत ही जमा किया गया है कुल 544 लॉट जमा होने के विरुद्ध 240 लॉट ही जमा किये गये है। 304 लॉट शेष है जिसे भी अंतिम रूप से दिनांक 30 सितम्बर 2021 तक जमा करने कहा गया है। जिन राईस मिलरों के द्वारा ज्यादा मात्रा में चावल जमा करना बचा है उन्हें भी जल्द जमा करने को कहा गया। जिसमें निम्न राईस मिल शामिल है-1. लक्ष्मी राईस मिल, 2. श्री श्याम शक्ति राईस मिल, 3. अन्नपूर्णा ट्रेडर्स, 4. यश एग्रो प्रोडक्ट, 5. सिन्हा राईस मिल, 6. सिन्हा राईस मिलिंग, 7. विभा राईस मिल, 8. पुरूषोत्तम ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, 9. राहूल राईस मिल, 10. श्री शांति इन्डस्ट्रीज, 11. ओम राईस मिल, 12 पटेल राईस मिल, 13. अग्रसेन एग्रो, 14. डुमरी एग्रोटेक। सभी राईस मिलरों को कस्टम मिलिंग नियंत्रण आदेश 2016 के संबंध में अवगत कराया गया जिसमें 06 माह की क्षमता शासन हित में देना अनिवार्य है साथ ही प्रत्येक माह जितनी मात्रा में शासकीय धान की मिलिंग होगी उतनी मात्रा में ही निजी धान की मिलिंग की जा सकेगी एवं त्रैमासिक विवरणी सभी मिलरों को आगामी सप्ताह में जमा करना निर्देशित किया गया। समय सीमा में प्रगति संतोष जनक नही होने पर दण्डात्मक कार्यवाही अनिवार्य रूप से की जायेगी। इसका विशेष ध्यान रखने हेतु राईस मिलरों को निर्देशित किया गया। समीक्षा दौरान राइस मिलरों द्वारा सरदा-लेंजवारा संग्रहण केन्द्र में ज्यादा पैसा लिये जाने के संबंध में अवगत कराया गया जिसमें जिला विपणन अधिकारी को जांच कर वस्तुस्थिति ठीक करने को निर्देशित किया गया। बैठक के अंत में सभी को निर्देशो का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button