छत्तीसगढ़

राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण हेतु अध्यक्ष ने दी जानकारीSakhi One Stop Center Steering Committee meeting held Sakhi One Stop Center Steering Committee meeting held

राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण हेतु अध्यक्ष ने दी जानकारी
11 सितम्बर को लोक अदालत का आयोजन

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 06 सितम्बर 2021-अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेमेतरा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय जयदीप विजय निमोणकर की अध्यक्षता में कोविड-19 के समस्त प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बेमेतरा जिला न्यायालय अधिवक्ता सभागार में आगामी 11 सितम्बर 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की बेहतर ढंग से तैयारी को लेकर बेमेतरा न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ताओं की बैठक हुई।
बैठक में अधिवक्ताओं एवं न्यायाधीश से चर्चा के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण हेतु अधिवक्तागण के सहयोग की आवश्यकता है। न्यायाधीश एवं अधिवक्तागण पक्षकारों को नेशनल लोक अदालत के महत्व को समझाये। अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में रखा जाये। राजीनामा की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। इस प्रक्रिया में दोनों पक्षकारों को सुलह समझौता करके आपस में प्रकरण का निराकरण करने का विकल्प मौजूद होता है। इससे पक्षकारों का किमती समय और धन खर्च होने से बचता है साथ ही साथ न्यायालय में प्रकरण का त्वरित निराकरण हो जाता है। बैठक में पंकज कुमार सिन्हा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेमेतरा, संजय अग्रवाल (पाक्सो) विशेष न्यायालय बेमेतरा, जगदीश राम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा, प्राधिकरण की सचिव जसविंदर कौर अजमानी मलिक, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बेमेतरा श्रीमती तनुश्री गबेल, सुश्री कामिनी वर्मा एवं प्रशिक्षु न्यायाधीश सुश्री नीति एवं जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष श्री प्रणीश चौबे सचिव सहित अधिवक्तागण उपस्थित थे।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button