छत्तीसगढ़

महिला स्व सहायता समूह का कर्जा माफी भूपेश सरकार का महिलाओं को कीमती उपहार ।Loan Waiver of Women Self Help Groups Bhupesh Sarkar’s precious gift to women.

।। महिला स्व सहायता समूह का कर्जा माफी भूपेश सरकार का महिलाओं को कीमती उपहार ।।

।। सुमित पाल ।।

।। छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस सरकार आई है तब से सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ वासियों को अनेकों सौगात की झड़ी लगाई गई है जिसकड़ी में तीजा पोरा के पावन पर्व पर छत्तीसगढ़ के माताओं बहनों के लिए हाल ही में ऐतिहासिक तोहफा छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा दिया गया है छत्तीसगढ़ के विभिन्न महिला स्व सहायता समूह का लगभग साडे साढ़े बारह करोड़ का कालातीत कर्ज माफ करना एवं महिला स्व सहायता समूह को दिए जाने वाले ऋण में 5% वृद्धि करना निश्चित ही गड़बो नवा छत्तीसगढ़ के मोनो में शासन द्वारा एक बहुत बड़ी पहल है जिसे छत्तीसगढ़ के महिलाओं के प्रति मातृसशक्तिकरण के प्रति एवं महिलाओं को सभी दिशाओं में सशक्त बनाने के विचार से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो ऐतिहासिक एवं अहम फैसला लिया है वास्तव में उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम ही है इससे निश्चित ही छत्तीसगढ़ के माताओं बहनों का मनोबल सशक्त होगा उनका मनोबल बढ़ेगा एवं स्वाभिमान पूर्वक अपने आपको समाज के बीच ला सकेंगे इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित पाल रोमी खनूजा ने बताया कि इससे निश्चित ही एक तरफ महिलाओं के सशक्तिकरण स्वावलंबन में बढ़ोतरी होगी तो दूसरी तरफ निश्चित ही भूपेश सरकार का यह ऐतिहासिक कदम ना केवल महिलाओं के बीच बल्कि छत्तीसगढ़ एवं देश में जाने जाएंगे साथ ही साथ पुरुषों की भांति महिलाओं के जो छोटे-छोटे स्व सहायता समूह है इसमें प्रतिवर्ष दिए जाने वाले ऋण में भी एकाएक 5% की वृद्धि किया जाना भी छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री का अहम फैसला है इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष ने यह भी बताया कि इससे निश्चित ही भूपेश सरकार के साथ ही साथ पार्टी को इसका लाभ मिलेगा एवं पार्टी के प्रति पुरुषों के साथ ही साथ महिला भी अंतर्मन से जुड़कर मुख्यमंत्री का आभार मानते हुए उनसे लंबी श्रृंखला में जुड़े रहेंगे जो छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के साथ ही साथ महिला स्व सहायता समूह के लिए भी हितकर होगा।।

Related Articles

Back to top button