छत्तीसगढ़

सर्व ब्राह्मण समाज झलप द्वारा आज नंदकुमार बघेल Nandkumar Baghel today by all Brahmin Samaj Jhalap

झलप:-
सर्व ब्राह्मण समाज झलप द्वारा आज नंदकुमार बघेल के गिरफ्तारी को लेकर नायाब तहसीलदार श्री नेताम को ज्ञापन सौप नंदकुमार बघेल के गिरफ्तारी की मांग की तत्पचात झलप के मुख्य चौक में समाज जनों ने नंदकुमार बघेल का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर झलप परिक्षेत्र के अध्यक्ष पं शैलेन्द्र मिश्रा ने कहा कि लगातार नंदकुमार बघेल के द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जा रही है जिससे समाज मे उनके खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है जिसको लेकर आज समाज जनों ने पुतला दहन कर समाज जनों ने गिरफ्तारी की मांग की है ।
कार्यक्रम में उपस्थित युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष पं स्वप्निल तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण समाज हमेशा से हर वर्ग के साथ भाई चारा व आपसी बंधुत्व के विचार के साथ कार्य करता आ रहा है,हरवर्ग के उत्थान के लिए हमेशा हम तत्पर रहते है ऐसे में ब्राह्मण समाज के खिलाफ की जा रही टिप्पणियों से ब्राह्मण समाज के अलावा अन्य समाज मे भी रोस व्याप्त है अगर गिरफ्तारी नही हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा , पं भागीरथी दुबे ने कहा कि जबतक समाज को न्याय नही मिलेगा लड़ाई जारी रहेगी, इस अवसर पर प्रमुख रूप से पं त्रिभुवन मिश्रा, पं द्वारका पंडा, पं आकाश मिश्रा, मधुकांत शुक्ला, दीपक शुक्ला, अशोक जोशी,संतोष पंडा, चंदन पांडे, शेखर गौतम, राममनोहर गौतम,गिरजाशंकर पाठक , बद्रीनाथ दुबे, पं कैलाश दुबे लमकेनी, पं भागीरथी दुबे तेंदुकोना, पं कृष्णा शर्मा पिथौरा, राजेश मिश्रा पिथौरा आदि उपस्थित थे,

Related Articles

Back to top button