*बेमेतरा साजा विकासखण्ड के ग्राम केहका के प्राचार्य का दुर्ग संभाग स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह पर सम्मान किया गया*

बेमेतरा:- 5 सितंबर 2021 को शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित दुर्ग संभाग स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में जिला बेमेतरा से सत्र 2020-21 के लिए साजा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केहका के प्राचार्य श्री कमलेश कुमार गायकवाड को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व तथा संस्था की प्रगति में विशेष योगदान के लिए मुख्यमंत्री गौर अलंकरण सम्मान के तहत बेमेतरा जिले से उत्कृष्ट प्राचार्य के सम्मान से सम्मानित किए गए विगत 5 वर्षों से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केहका में प्राचार्य पद पर रहते हुए शत-प्रतिशत परिणाम के साथ जीके में अग्रमी स्थान प्राप्त करने के साथ-साथ छात्र छात्राओं के अध्ययन अध्यापन में महत्वपूर्ण शैक्षणिक वातावरण तैयार करने तथा विविध आयोजनों क्रियाकलापो तथा सभी अकादमी गतिविधियों में विद्यालय शिक्षक बच्चे सभी का नेतृत्व बेहतर तथा अग्रसर करने में महती भूमिका इन्होंने निभाई हैं विदित हो कि केवल 6 वर्ष प्राचार्य पद पर रहते हुए विगत 5 वर्षों में संस्था को जिले में एक नई पहचान श्रेष्ठ दायित्व निर्वहन एवं उत्कृष्ट नेतृत्व हेतु उत्कृष्ट प्राचार्य सम्मान से अलंकृत होने पर संस्था बच्चे ग्रामवासी तथा विकास खंड के लिए गर्व की बात है तथा सभी जन प्रेरणादायक शिक्षक को अपने क्षेत्र में पाकर गौरवान्वित हैं अपने इस सम्मान पर श्री के के गायकवाड ने कहा कि बच्चों शिक्षकों ग्राम वासियों अधिकारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों का हर संभव सहयोग से यह संभव हुआ तथा और बेहतर कार्य करने हेतु अपेक्षित सहयोग की आशा की हैं। आशा के लिए गाराडीह प्राचार्य सीमा श्रीवास्तव को कृष्ण कुमार वर्मा पूर्व माध्यमिक साजन प्रधान पाठक चरणदास मार्कंडेय बनरांका प्राथमिक साला प्रधान पाठक तथा 2020 के लिए चिंताराम बघेल बाग डूमर प्राथमिक शाला प्रधान पाठक तथा भगवान सिंह ठाकुर पूर्व माध्यमिक शाला चेचानमेटा प्रधान पाठक की सम्मानित हुए।