छत्तीसगढ़

सड़क पर दो युवकों की ऐसी मौत देख दहल गया लोगों का दिल, परिवार में छाया मातम

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- बीती रात सड़क पर बाइक सवार दो युवकों को तड़पते देख लोगों का दिल दहल गया। घायल युवकों ने बताया कि कार चालक कुचलकर फरार हो गया। वहीं, कुछ देर बार दोनों युवकों की मौत हो गई। इधर लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। इधर हादसे की खबर पाकर घर में मातम छा गया। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

दो युवकों को मारी जोरदार टक्कर
शहर में सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक सप्ताह पूर्व ही एक बालक को ट्रक ने रौंद दिया। वहीं एक बोलेरो ने बाइक सवार दो युवक को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे दोनों युवक की मौत हो गई। घटना रात करीब सवा 10 बजे की है।

दर्री पारा निवासी रवि पिता प्रकाश घोषाल (30) और आनंद विहार कॉलोनी निवासी नवदीप पिता स्व.रामनारायण महोबिया(32) एक ही बाइक सीजी 09 एच 1273 शहर की ओर आ रहे थे। वहीं कवर्धा से बोलेरो वाहन सीजी 09 जेटी 2499 लोहारा की ओर तेज-रफ्तार से जा रहा था। इसी दौरान सरस्वती शिशु मंदिर के सामने बोलेरो ने बाइक को ठोकर मार दी। इससे बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक ने अस्पताल पहुंचने के पहले ही दम तोड़ दिया।

फरार वाहन चालक पुलिस गिरफ्त में
घटना के बाद बोलेरो का चालक वाहन लेकर फरार हो गया, लेकिन वह वाहन को ग्राम जेवडऩ के आगे खेत में छोड़कर भाग निकला था। पुलिस को सूचना मिलने पर जिलेभर में नाका बंदी कराया गया। पुलिस ने बोलेरो वाहन को अपने कब्जे में लिया। वहीं दूसरे दिन गुरुवार को आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ की जा रही है।

हादसे में दो युवक की मौत हो गई। बोलेरो को खेत से बरामद किया गया। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ चल रही है।
बृजेश कुशवाहा, थाना प्रभारी कोतवाली कवर्धा

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button