पंडरिया महाविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवसCollector Shri Ramesh Kumar Sharma issued necessary guidelines regarding Ganeshotsav Teacher’s Day celebrated in Pandariya Mahavidyalaya
*पंडरिया महाविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस*
मशहूर शिक्षक *डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी* के सम्मान में उनका जन्मदिन भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन पंडरिया एनएसयूँआई के द्वारा ब्लाक कांग्रेस कमेटी पंडरिया के नेतृत्व में किया गया। *महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मदनलाल कश्यप जी प्रोफेसर श्री एस के तिग्गा जी. प्रोफेसर मधुसूदन सिंह राजपूत जी.* व स्टाफ का तिलक लगाकर व महान शिक्षाविद् *सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी* का सील्ड पर अंकित छायाचित्र भेंट किया गया और छात्र छात्राऐं सहीत एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने गुरुजनों से आशीर्वाद लिया।
*जनभागीदारी महविद्यालय के अध्यक्ष हेमसुरेश दिवाकर* ने तिलक लगाकर किया सम्मान।
*छात्र नेता रवि मानिकपुरी कॉलेज अध्यक्ष जिला महासचिव एनएसयूआई कबीरधाम*
ने कहा की
*डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी* भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे (1962- 1967) राष्ट्रपति थे। मद्रास के प्रेसीडेंसी कॉलेज से अध्यापन का कार्य शुरू करने वाले राधाकृष्णन जी आगे चलकर मैसूर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हुए और फिर देश के कई विश्वविद्यालयों में शिक्षण कार्य किया। 1939 से लेकर 1948 तक वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बी. एच. यू.) के कुलपति भी रहे। वे एक दर्शनशास्त्री, भारतीय संस्कृति के संवाहक और आस्थावान हिंदू विचारक थे। इस मशहूर शिक्षक के सम्मान में उनका जन्मदिन भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस आयोजन में प्रमुख रूप से राजेश ठाकुर, सुखदेव निषाद,हरीश चेलसे, बिसेन जांगड़े,महेश पात्रे, प्रताप मांडवी,सिम्मी, साजिया खान,लक्ष्मी, बलकुमारी व अधिक संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।