छत्तीसगढ़ी लोक परंपरा का प्रमुख त्योहार पोला पर्व – विधायक आशीष छाबड़ाPET and PPHT Entrance Exam on 08 September 825 students will appear in the exam Pola festival, the main festival of Chhattisgarhi folk tradition – MLA Ashish Chhabra
छत्तीसगढ़ी लोक परंपरा का प्रमुख त्योहार पोला पर्व – विधायक आशीष छाबड़ा
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बेमेतरा/शहर बेमेतरा के वार्ड सिंघौरी में आयोजित पोरा तिहार कार्यक्रम में मुख्यआतिथ्य मान.आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा शामिल हुए..
नांदिया बैला और चुकियां-पोरा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. उन्होंने इस अवसर पर सभी माताओं और बहनों को त्यौहार की बधाई और शुभकामनाएं दी इस अवसर पर श्रीमती शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा,सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,मनोज शर्मा सभापति नगर पालिका बेमेतरा, श्रीमती रानी सेन पार्षद नगर पालिका बेमेतरा,बलवंत साहू, तारकेश्वर साहू, जेडी धीवर सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395