Uncategorized
*राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के लिए 56 शिक्षकों का चयन में बेमेतरा जिले के दो शिक्षक का हुआ*

बेमेतरा:- जिले के दो शिक्षक का सम्मान समारोह का चयन राज्य शिक्षक पुरस्कार वर्ष 2021 के लिए 56 शिक्षकों का चयन पर बेमेतरा जिले के दो शिक्षक शामिल-स्कूल शिक्षा मंत्री ने घोषणा किया। राज्य शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन रायपुर के दरबार हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने राज्य शिक्षक पुरस्कार वर्ष 2021 में चयनित 56 शिक्षकों के नामों की घोषणा की। वही बेमेतरा जिले के दो शिक्षकों का चयन किया गया हैं। जिसमे श्री विकेश कुमार यादव व्याख्याता एल.बी. शा.हाई.स्कूल भरदा विकासखण्ड बेरला, श्री आनंद कुमार ताम्रकार शिक्षक एल.बी. मीडिल स्कूल खैरझिटीकला वि.ख. साजा शामिल है।