छत्तीसगढ़
शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर के 13 सेवानिवृत्त शिक्षको का किया गया सम्मानPlanted saplings in school on teacher’s day 13 retired teachers of the city were honored on the occasion of teachers day
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210906-WA0007.jpg)
शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर के 13 सेवानिवृत्त शिक्षको का किया गया सम्मान
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/पुलिस थाना नवागढ़ में थाना प्रभारी अजय कुमार सिन्हा जी के द्वारा 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर के करीब 13 सेवानिवृत्त शिक्षको का किया गया सम्मान, शिक्षको ने इस सम्मान के लिए एक नई परंपरा शुरू करने के लिए थाना प्रभारी सिन्हा जी को बहुत बहुत धन्यवाद किया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी सिन्हा ने कहा की गुरुजनो के साथ खड़ा होना ही एक सम्मान से कम नही है,आज सभी गुरुजनो के सम्मान का अवसर मिला उसके लिए मैं अपने आप को सौभागशाली समझता हु।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395