छत्तीसगढ़

केसरिया हिंदू वाहिनी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामअवतार वर्मा ने वृक्षारोपण कियाFormer minister Dayaldas Baghel attended the sixth program in village Nevasa Ramavatar Verma, District President of Kesaria Hindu Vahini Yuva Morcha planted a tree

केसरिया हिंदू वाहिनी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामअवतार वर्मा ने वृक्षारोपण किया

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/ ग्राम सेमरिया (नांदघाट) प्राचीन महामाया मंदिर प्रांगण में, केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सुश्री भारती चंद्राकर जी के नेतृत्व में रामअवतार वर्मा ने वृक्षारोपण कराया जिसमें ग्राम पंचायत सेमरिया सरपंच प्रतिनिधि मिथिलेश वर्मा, ग्रामीण और केसरिया हिंदू वाहिनी की टीम उपस्थित रहे नंदकुमार वर्मा, नरेंद्र शर्मा, अनुज विश्वकर्मा, घनश्याम दास मानिकपुरी, ईश्वर निषाद, प्रेम दास मानिकपुरी, तिरीथ निषाद, सुरेश निषाद, प्रेमलाल वर्मा, मोहन निषाद नोहर निषाद, प्रवीण वर्मा, वह अन्य उपस्थित रहें

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button