छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ प्रदेश कि सत्ताधारी कांग्रेस सरकार ने 2018 विधानसभा चुनाव में प्रदेश के सैकड़ों बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था??

 

ढाई साल से अधिक समय बीत चूका है अभी तक बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता नही मिला है जो कि छत्तीसगढ़ के सैकड़ों युवाओं के साथ वादाखिलाफी किया गया
कांग्रेस सरकार कि इस वादाखिलाफी के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा भिंभौरी मंंडल के कार्याकर्ताओं के द्बारा भिंभौरी के विभिन्न स्थानों में जाकर युवाओं से मै बेरोजगार हू का आवेदन भरवाया जा रहा है।

भाजयुमो महामंत्री भिंभौरी मण्डल पोषण निर्मलकर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के द्बारा अपने घोषणा पत्र में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया जिसमे अभी तक कोई भी निर्णय नही लिया गया है और 31 माह होने जा रहा है 77500₹ का भूपेश सरकार युवाओं का कर्जदार है
जल्द से जल्द प्रदेश के सभी बेरोजगार युवाओं का बेरोजगारी भत्ता दिया जाये

जिसमे भाजयुमो भिंभौरी मंंडल अध्यक्ष तारकेश्वर सोनी महामंत्री पोषन निर्मलकर परवीन परगनिहा उपाध्यक्ष विक्रम साहू मंत्री समीर वर्मा लोमेश सेन रोहित वर्मा सोनू रामायण मुनित राहुल दिनेश यदु दीपक यदु चमन पाटिल विक्रम पाटिल अमन वर्मा कमलनारायण जयनारायणआदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

*#मै_भी_हू_बेरोजगार*

Related Articles

Back to top button