डीएसपी एम के जग्ने ने अर्जित किया स्वर्ण
कोरबा l कोरबा के राजीव गांधी ऑडिटोरियम छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया गत 4 व 5 सितंबर को आयोजित दो दिवसीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया था l पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के अंतर्गत बेंच प्रेस प्रतियोगिता मे डीएसपी एम के जगने ने मास्टर 2 वर्ग समूह के 94 किलोग्राम से अधिक के वजन वर्ग समूह में भाग लेकर कुल 102.5 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक अर्जित किया है l गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन के स्पेशल टास्क फोर्स में उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदस्थ एम के जगने को शुरू से ही खेल के प्रति विशेष रूचि है जिसकी वजह सेइसके पूर्व भी छत्तीसगढ़ राज्य राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता के हाई जंप प्रतियोगिता व 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित कर छत्तीसगढ़ राज्य व छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग को गौरवान्वित कर चुके हैं उनके इस उपलब्धि पर उन्हें पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी सहित सैकड़ों खेल प्रेमियों ने बधाई प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है l