शांति फाउंडेशन एवं सखी सेन्टर नें कोंडागांव मे रखी नेकी की नींव, विक्षिप्तो को भेजा सेंदरी सुधारगृह
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोंडागांव । छत्तीसगढ़ में शांति फाउंडेशन की विक्षिप्तो को भी मिले समान जनजीवन और अधिकार की मुहिम में शांति फाउंडेशन कोषाध्यक्ष यतींद्र सलाम (छोटू) द्वारा छः मानसिक रोगियों के उच्च स्तरीय इलाज के लिए सिविल कोर्ट कोंडागांव में 12-07-2019 को याचिका लगाया गया जिसमें फाउंडेशन के पक्ष में फैसला सुनाते हुए मेडिकली मानसिक रोगी घोषित कर छः मानसिक रोगियों को उच्च स्तरीय इलाज के लिए मानसिक रोगी अस्पताल सेंदरी सुधार गृह बिलासपुर भेजने का आदेश दिया।
इस कार्य में जिला कलेक्टर नीलकंठ टेकाम, जिला पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार, एसडीएम टेकचंद अग्रवाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सूरज सिदार, टीआई राजेंद्र मंडावी, डीपीएम सोनल धुर्वे, डॉ एस पी वारे, डॉ आदित्य चतुर्वेदी के द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया ।
इस ऐतिहासिक अवसर पर शांति फाउंडेशन के यतींद्र सलाम (छोटू), अतुल ठाकुर, पिला मरकाम, टी एस चन्देल, गौरव ठाकुर , संजय तिवारी, संतोष सावरकर, मुकेश मारकंडे, गज्जू चौरे, धनसराज टंडन, जय मरकाम, सत्यम ध्रुव मौजूद थे।