कृषि विकास केंद्र कुंडा के द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान ।Teachers’ day honored by Krishi Vikas Kendra Kunda.
।। कृषि विकास केंद्र कुंडा के द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
।। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हुए कृषि विकास केंद्र कुंडा के द्वारा क्षेत्र के शिक्षकों का शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रतिष्ठान के संचालक एवं भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य यशवंत चंद्राकर ने उपस्थित समस्त शिक्षक बंधुओं को अंगवस्त्र श्रीफल कलम एवं मीठा देकर माला पहनाकर उनका सम्मान किया एवं शिक्षकों से आशीर्वाद भी प्राप्त किया उन्होंने कहां की हम अपने जीवन में जिस किसी भी क्षेत्र में सीखते हैं वह हमारे लिए शिक्षक ही है शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंडा के शिक्षक कलीराम चंद्राकर ने कहा कि व्यक्ति का जीवन विद्यार्थी का होना चाहिए अर्थात हमें ताउम्र सीखने की ललक होनी चाहिए कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष नंदलाल चंद्राकर भी उपस्थित रहे उनका भी सम्मान में कार्यक्रम आयोजित रहा साथ ही साथ क्षेत्र के वरिष्ठ शुभचिंतक संतोष चंद्राकर एवं चंद्राकर युवा कल्याण समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।।