बिना छत के स्कूल में बच्चे पढ़ने को मजबूर, समस्या को लेकर ग्रामीण पहुंचे जनदर्शन
कोण्डागांव। जिले में जहाँ एक ओर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए नीत नये उपाय किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जिले के शिक्षा के मंदिरों की स्थिति जर्जर बनी हुई है।
मामला ग्राम पंचायत सिरपुर के ग्राम गुमड़ी का है। जहां संचालित हो रहे प्राथमिक पाठशाला की छत स्कूल शुरू होने से पहले आए आंधी-तूफान की भेंट चढ़ गया था और जब शिक्षा सत्र की शुरूआत हुई, तो इस खुले छत के नीचे ही स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को बैठाकर पढ़ाना ही उचित समझा। लेकिन बारिश के दिनों में यह संभव नहीं था, इसके लिए ग्रामीणों ने ग्रामसभा के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इस संबंध में अवगत तो करवाया, लेकिन इन ग्रामीण पालकों की आवाज न किसी ने सुनी और न ही किसी जिम्मेदार ने इस ओर ध्यान देकर कोई समाधान ही किया।
आखिरकार जनदर्शन में बड़ी संख्या में पालक एवं ग्रामीणजन स्कूल की समस्या को लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचे और कलेक्टर व डीईओ से मिले तथा आश्वासन के बाद ग्रामीण वापस अपने घरों को लौटे।
पिछले साल भी ऐसा ही कुछ हुआ था ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल भी इस स्कूल का छत आंधी-तूफान के चलते उड़ गया था, जिसे यहॉ के संकुल समन्वयक के द्वारा समय रहते रिपेयरिंग करवा दिया गया था । लेकिन इस बार भी यहॉ लगे सीमेंट सीट की छत अच्छी तरह से नही लगाने के चलते गर्मी की छुट्टियों के दौरान आये आंधी तूफान में ही उड़ गया। ग्रामीणों की माने तो स्कूल की छत नहीं होने से यहॉ हो रही लगातार बारिश से कक्षा के अंदर पानी भर जाता है और यहॉ के शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के लिए बारिश नहीं होने पर पास के ही महुआ पेड़ की छावनी में ही क्लास लगाते हैं।
जनदर्शन में कलेक्टर से मिलने आए ग्रमीणों मोहन नेताम, लखनलाल, चैतू मरकाम, सुकदेव, हिरामन मरकाम, महेश कुमार, धन्नू मंडावी, अजीत कुमार, लालबती सहित बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण शामिल रहे।