देश दुनिया
AIIMS ऋषिकेश ने डेंगू के खिलाफ शुरू किया ‘7 प्लस’ अभियानSarva Brahmin Samaj Pithora will burn the effigy of Nandkumar AIIMS Rishikesh launches ‘7 Plus’ campaign against dengue
पूरे देश में इस समय कोरोनावायरस की तीसरी लहर की आहट की बेचैनी साफ दिखाई दे रही है. ऋषिकेश स्थित AIIMS प्रशासन का कहना है कि तीसरी लहर के साथ-साथ हमें इस समय डेंगू के खतरे को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, इसके लिए एम्स ने \’7 प्लस\’ अभियान शुरू किया है.
इस मुहिम के तहत सभी लोगों से अपील की गई है कि वे प्रतिदिन एक घंटा अपने घर और आसपास के इलाके में सफाई करें, जिससे कूड़ा-कचरा और पानी जमा न होने पाए.
एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि 7 दिनों में डेंगू के खतरे से मुक्ति पाई जा सकती है. एम्स प्रशासन ने अस्पताल परिसर से ही इस अभियान की शुरुआत की है. जल्द ही शहर के स्लम एरिया में जाकर लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा.