Uncategorized

*ज़िलेभर की सड़कों को सवांरने वाले पीडब्ल्यूडी विभाग के पास कार्यालय को सवांरने का फुर्सत नही*

*(ज़िला मुख्यालय स्थित दफ्तर के परिसर में स्वच्छता एवँ व्यवस्था का पर्याप्त इंतजाम नही होना बना चर्चे का विषय)*

*बेमेतरा:-* ज़िला एवं अनुविभागीय लोक निर्माण विभाग के पास इन दिनों खुद के व्यवस्था एवं स्वच्छता के लिए समय नही है। जिसका ताज़ा नज़ारा कार्यालय परिसर एवं आसपास के दायरे में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है।
गौरतलब हो कि ज़िला मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी विभाग ज़िले का प्रभावी कार्यालय है, जहां हर रोज काफी लोगों का आवागमन बना रहता है। जिसके बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग में यथास्थिति बरकरार रहती है। लिहाजा आमलोगों में यह अवधारणा बन रही है कि समुचे ज़िलाक्षेत्र का सड़क मार्ग को सवांरने एवं जीर्णोद्धार करने वाले विभाग के पास स्वंय के विभागीय कार्यालय को स्वच्छ एवं व्यवस्थित रखने के लिए फुर्सत का समय नही है।जिसमे देखा जाए तो कार्यालय के परिसर में गंदगी का आलम है वही मुख्य गेट के पास कचरा एवं अपशिष्ट सामानों के लिए एक अदद कचरा बॉक्स नही है, जिसके चलते कार्यालय भर के कूड़े करकट को गेट के बाजू में डाल दिया गया है। वही परिसर में गाड़ी पार्किंग एवं रखने के लिए पर्याप्त जगह न होने से गाड़ी व वाहन यदा-कदा परिसर में खड़ा कर रहे है, जिसमें विभाग के लोग ही जिम्मेदार है। वही विभाग के जिला एवं अनुविभागीय कार्यालय के दफ्तर का नामकरण पट्टिका भी लिखा गया है जिससे अंदर से चमचमाता पीडब्ल्यूडी का ऑफिस बाहर से सामान्य ऑफिस की तरह नज़र आ रहा है। इसके अलावा इन दिनों कार्यालय के बाजू में अतिरिक्त निर्माण कार्य जारी है जिसके कारण रेत व अन्य मटेरियल को इधर उधर खुला रख दिया गया है। जिससे विभाग की काफी फजीहत हो रही है।जिसकी व्यवस्था एवं इंतज़ाम कराना अति आवश्यक है,अन्यथा लोगों के लिए इसी तरह पीडब्ल्यूडी का ऑफिस चर्चे का विषय बनता रहेगा।

Related Articles

Back to top button