*गोड़गिरी विद्युत सबस्टेशन यार्ड मे लगातार हो रहा फॉल्ट से क्षेत्र की कृषि पर पड़ रहा व्यापक असर*
*(वर्षा एवं बिजली की अनियमितता से सैकड़ो किसानों की फसलो पर मंडरा रहा खतरा)*
*बेमेतरा*:- बरसात के सीजन में प्राकृतिक रूप से पर्याप्त वर्षा न होने के कारण क़ृषि कार्य सम्पूर्ण ज़िलाक्षेत्र मे लगातार प्रभावित हो रहा है।जिसमे ज़िले के बेरलक विकासखण्ड अंतर्गत गोड़गिरी विद्युत सब स्टेशन के यार्ड मे एक एक दिन के अंतराल मे लगातार फॉल्ट होने की वजह से उचित विद्युत् संचालन नही हो पा रहा है। लिहाजा सब स्टेशन से जुड़े गोड़गिरी, गाड़मोर, खंघाऱपाट और बोहरडीह गाँव के सैकड़ों किसान बोर पंप के माध्यम से सिंचाई कर अपनी कृषि कार्य पूर्ण करते हैं। उन्हें भी अब काफ़ी दिक्क़तों का सामना पड़ रहा है।स्थिति यह है कि क्षेत्र के किसानों का खेत सूखने लगा हैं। वही इससे क़ृषि कार्य पूर्णतः प्रभावित हो रहा है। ज्ञात हो कि गोड़गिरी विद्युत् सब स्टेशन के द्वारा अटल ज्योति योजना के तहत जिन किसानों का पंप लाइन संचालित होता है। यदि उनकी माने तो लाइन मे यदि कहीं भी कोई फॉल्ट होता है, तो उसे मरम्मत करने मे काफ़ी देर कर दी जाती है। जिसमे लाइन एक बार फॉल्ट होने के बाद 12 से 15 घंटे विलंब के पश्चात ही वापस आती है। क्योंकि गोड़गिरी विद्युत सब स्टेशन से संचालित अटल ज्योति लाइन फॉल्ट को देखने के लिए क्षेत्र मे लाइनमेन का अभाव है। कभी कभी हालात इतने बदत्तर हो जाते हैं कि क्षेत्र के किसानों को ही मजबूरन जान जोखिम मे डालकर लाइन फॉल्ट ढूढ़कर स्वयं ही मरम्मत कार्य करना पड़ता रहा है, जो कि चिंताजनक है।