15वें वित्त की राशि आहरण पर लगी रोक हटाने क्षेत्रीय विधायक से मांगYouth Congress burnt the effigy of BJP state in-charge
15 वें वित्त की राशि आहरण पर लगी रोक हटाने
*15वें वित्त की राशि आहरण पर लगी रोक हटाने क्षेत्रीय विधायक से मांग*
*साजा जनपद में हुआ सरपंच संघ का बैठक*
साजा — साजा जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम सरपंचों की बढ़ती मुश्किल के बीच आज सरपंच संघ ने बैठक आयोजित कर 15वें वित्त की राशि का आहरण पर लगाई गयी रोक के विरोध में क्षेत्रीय विधायक रविंद्र चौबे से हस्तक्षेप किये जाने विषय पर बैठक में लम्बी चर्चा की गयी ।
*बड़ी संख्या मे आये सरपंच -70 सरपंचों ने दिखाई रुचि*
आज दिवस में संघ के अध्यक्ष विजय पटेल ने हमें बताया कि जनपद सभागृह में सरपंच संघ का बैठक का आयोजन किया गया था,जिसमें मुख्य विषय 15 वे वित्त आहरण पर रोक हटाने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे से आग्रह करने संबंधी एवं कृषिमंत्री रविंद्र चौबे के आतिथ्य में मिलन समारोह का आयोजन साजा नगर मे किये जाने के लिए विचार किया गया।
*15वे वित्त पर रोक सरपंची के लिए बनी मुसीबत*
बैठक पश्चात सभी सरपंच एक सुर में यही कहते नजर आये की राशि आहरण पर लगाई गयी रोक तत्काल हटाई जाये। ग्राम मे विकास के कार्य ब बाधित हो रहा है जबकि पूर्व में किये गाते कार्यों का भुगतान नही होने से व्यवसायीगणों का भरोसा सरपंच पर नही रहा है ऐसे मे किसी भी कार्य को पूर्ण करने मे भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा। इस मामले में जल्द ही क्षेत्रीय विधायक से मुलाकात कर हस्तक्षेप की मांग करने का विचार सरपंच संघ द्वारा किया जा रहा है।