विद्युत उपकेंद्र बारगांव में पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई गईFruit trees were planted by the Forest Department in Bawa Mohtra Power transformer capacity increased in power substation Bargaon
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210903-WA0034.jpg)
विद्युत उपकेंद्र बारगांव में पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई गई
लगभग 10 गांवों के 3500 उपभोक्ताओं को मिलेगी निर्बाध बिजली
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 03 सितंबर 2021-छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र, उपभोक्ताओं एवं किसानों को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर तेजी से कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में दुर्ग क्षेत्र के विभागीय संभाग साजा के अंतर्गत 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र बारगांव में पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता 3.15 एम.व्ही.ए. से बढ़ाकर 05 एम.व्ही.ए. किया गया। विद्युत उपकेंद्र में पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत संपन्न किया गया।
साजा संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री डी.के.रात्रे ने बताया कि उपकेंद्र के पॉवर ट्रांसफार्मर में क्षमता वृद्धि से विद्युत उपकेंद्र बारगांव के 10 गांवों के लगभग 3500 किसाानों एवं उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज एवं ओवर लोडिंग की समस्या से राहत मिलेगी एवं सभी घरों और पंपों तक उच्च गुणवत्ता की बिजली पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि विद्युत उपकेंद्र में पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि से ग्राम पाहंदा, अछोली, चेटुवा, सहगांव, जमघट, मुड़पारखुर्द, बारगांव, मटिया, कोसपातर एवं बेलौदीकला के उपभोक्ता एवं किसान लाभान्वित होंगे। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने अधीक्षण अभियंता श्री ए.के.गौराहा, कार्यपालन अभियंता द्वय श्री जे.जगन्नाथ प्रसाद एवं श्री डी.के.रात्रे और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए बताया कि पॉवर कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपभोक्ताओं एवं किसानों तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करने से उपभोक्ताओं एवं किसानों को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395