छत्तीसगढ़

वन विभाग द्वारा बावा मोहतरा मे फलदार पौधे लगाये गये16 villages will be benefited by the construction of Narmada Diversion Irrigation Scheme Fruit trees were planted by the Forest Department in Bawa Mohtra

वन विभाग द्वारा बावा मोहतरा मे फलदार पौधे लगाये गये

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 03 सितम्बर 2021-बेमेतरा जिले मे वृक्षारोपण के जरिए फलदार पौधे का रोपण किया गया है। इससे आने वाले समय मे महिला समूह पौधों की देखभाल कर फलदार वृक्षों से आय भी प्राप्त कर सकेगी। ‘‘फुटप्लांटेशन’’ बावामोहतरा महिलासमूह की अतिरिक्त आय का स्त्रोत महात्मा गांधी नरेगा मद के अंतर्गत मिश्रित वृक्षारोपण कार्य 2021 में महिला समूह गठित करते हुये वन विभाग वनमंडल दुर्ग, परिक्षेत्र बेमेतरा अंतर्गत ग्राम बाबामोहतरा में जामुन के 1097, कटहल के 1610, नींबू के 200, आम के 200, अमरूद के 1815, मुनगा के 400, बादाम के 205, काजू 380, कुल 5907 फलदार प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। रकबा 5.37 हेक्टे . क्षेत्र ग्राम पंचायत बाबामोहतरा से प्राप्ति उपरांत कार्य प्रारंभ किया गया ।

महिला समूह बाबा मोहतरा का बैठक कर यह तय किया गया है कि, महिलासमूह द्वारा वृक्षारोपण का देख-रेख किया जावेगा, इसके ऐवज में फुटप्लांटेशन से प्राप्त फल का उपयोग एवं विक्रय करते हुये, अतिरिक्त आय का स्त्रोत बनायेंगे। महिलासमूह का उत्साह एवं पौधा रोपण की सफलता देखने योग्य है।

महिला समूह का गठन कर “फुटप्लांटेशन’’ की सोच वनमंडलाधिकारी दुर्ग श्री धम्मशील गणवीर भा.व.से., द्वारा महिलाओं के अतिरिक्त आय स्त्रोत हेतु संकल्प की गई एवं उनके निर्देशन में जिला बेमेतरा वन विभाग टीम द्वारा कार्यरूप में परिणीत किया जा रहा है जो कि निश्चित रूप से आने वाले वर्षों में महिला समूह की उद्देश्य की पूर्ति तथा पर्यावरण संरक्षण, असीमित ऑक्सीजन स्त्रोत एवं जैव विविधता विकसित होगा।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button