छत्तीसगढ़

नर्मदा व्यपवर्तन सिंचाई योजना के निर्माण से 16 गांव होंगे लाभांवित 16 villages will be benefited by the construction of Narmada Diversion Irrigation Scheme

नर्मदा व्यपवर्तन सिंचाई योजना के निर्माण से 16 गांव होंगे लाभांवित
1023 हें. में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा मिलेगी

 

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 03 सितम्बर 2021-बेमेतरा जिले मे जलसंसाधन विभाग द्वारा बांध एवं हर नाली का निर्माण कर सिंचाई क्षमता बढ़ाई जा रही है। नर्मदा व्यपवर्तन सिंचाई योजना का निर्माण बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा के अंतर्गत ग्राम नवागंावखुर्द के पास नर्मदा नाले पर किया गया है। जिला मुख्यालय से इस सिंचाई योजना की दूरी 65 किमी है। योजना की रूपांकित सिंचाई क्षमता 975 हें. इस योजना का निर्माण वर्ष 1969 में प्रारंभ किया गया तथा 1970 में पूर्ण किया गया। जलसंसाध संभाग बेमेतरा के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि इस योजना का कैचमेंट एरिया 72 वर्ग किमी है, परन्तु कैचमेंट एरिया से पर्याप्त जल उपलब्ध नही होने के कारण सुरही व्यपवर्तन योजना की दायी तट नहर से इस योजना को जल उपलब्धत कराना पड़ता है। नर्मदा व्यपवर्तन योजना की नहरो की रूपांकित क्षमता 45 क्यूसेक है। इस क्षमता को बढ़ाकर 100 क्यूसेक करने के लिये नहरो का रिमाडलिंग एवं लाईनिंग कार्य किया गया है। रिमाडलिंग एवं लाईनिग कार्य पूर्ण होने के उपरान्त इस योजना की रूपांकित सिंचाई क्षमता 975 हें. के साथ-साथ 1023 हें. में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा प्रदान की जा सकेगी। इस प्रकार योजना की कुल सिंचाई क्षमता 1998 हें. हो जावेगी। जिससे साजा क्षेत्र के 16 ग्रामों नवागांव कला, पथर्रीकला, भटगांव, परपोड़ी, तिरियाभाट, खुरूसबोड़, जामगांव, कोहकाबोड़, बुधवारा, बासिन, देवकर, तुमड़ीपार, बगडुमार, बुड़ेरा, कमकावाड़ा एवं सोनपांडर को सिंचाई सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button