*जन जागरूकता या अवैध वसूली,बालोद पुलिस क्यों कर रही है जनता को परेशान – दीपक आरदे (आप जिला अध्यक्ष बालोद)*
*शासन प्रशासन मिलके कर रहे जनता को परेशान – संतोष देवांगन (आप जिला उपाध्यक्ष एवम आंदोलन प्रभारी)*
आम आदमी पार्टी बालोद जिला अध्यक्ष दीपक आरदे जी ने प्रेस के माध्यम से बताया,बालोद पुलिस जन जागरूकता के नाम पर गरीब,किसान एवम ग्रामीण अंचल के लोगो से कर रही है अवैध वसूली।
एक टेबल TI महोदय जी का,एक टेबल ट्रैफिक पुलिस महोदय का दोनो सवालों के जवाब के लिए एक दूसरे के पास भेज रहे है,इनके पास क्यों नही है जवाब,क्या इनके मन में चोर है।
बालोद जिले के किसान बारिश नही होने से परेशान है,देश की जनता महंगाई से परेशान है,और ये प्रशासनिक लोग ही बाकी रह गए थे,की अब यह भी जानता को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।
*जनता का पैसा दो रास्तों से जा रहा है,एक टेबल के उपर से एक टेबल के नीचे से*
गरीब,किसान,मजदूरों को परेशान करने वाले यह प्रशासन ऐसा बरताव कर रहे है जानो की यह सब गलत काम करते हो,प्रशासन के आंखो पर ऐसी पट्टी लगी हुई है जिसमे गरीब,वनांचल के लोग मुजरिम और शराब, जुंवा,गंजा, माफिया निर्दोष दिखाई दे रहे है।
ज्ञात हो की आम आदमी पार्टी ने पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन दिया था,अवैध शराब माफियाओं और सट्टा जुंआ जैसे कार्य करने वालो पर कार्यवाही की,लेकिन यहा हमारा ज्ञापन उल्टा पड़ गया,प्रशासन ने आम जनता को निशाना बना लिया और माफियाओं को छोड़ दिया ऐसा प्रतीत हो रहा है,।
अगर सचमे प्रशासन जन जागरूक करना चाहती है, तो वो नियमो को बताए लोगो को समझाए एवम ऐसी गलती न करे इन सब चीजों से अवगत कराए।
नाकी गरीब मजबूर जनता को लूटे और परेशान करे।
अगर बालोद पुलिस एवम पुलिस अधीक्षक इतनी ही कर्मनिस्ठ है तो अवैध शराब माफियाओं को पकड़े जेल में डाले, सट्टा पट्टी जुंव के काम करने वालो को पकड़े और जेल में डाले नाकि आम जनता को परेशान करे।
आम आदमी पार्टी बालोद जिला उपाध्यक्ष एवम आंदोलन प्रभारी संतोष देवांगन जी ने कहा ,शासन और प्रशासन मिलके सिर्फ आम जनता का लूटने का कार्य कर रहे है,महंगाई की मार,किसानो को पानी की मार,और शासन प्रशासन कुर्सी में बैठ कर इनको और मरने पर तुली हुई है।
अवैध कार्य में संलिप्त लोगो को पकड़ने में पीछे और सही सज्जनों को परेशान करने में आगे रहने वालो को मैं यही कहूंगा,अगर आप सच्चे और ईमानदार हो तो मुजरिमों को पकड़ो ,सज्जनों को नही।