देश दुनिया
चोराई पट्टी समाज भवन में रसोई घर नीव का मुहूर्त।Muhurta for the foundation of the kitchen in Chorai Patti Samaj Bhawan.
चोराई पट्टी समाज भवन में रसोई घर नीव का मुहूर्त।
जोधपुर वरिष्ठ पत्रकार भरत कुमार राजमणी ने बताया कि
चोराई पट्टी रांकावत समाज भवन भद्राजून ढाणी में आज मिटिंग रखी गई जिसमें युवा व वरिष्ठ बुजुर्गों द्वारा पिछली मिटिंग में सर्वसम्मति से पस्ताव पास किया था रसोई घर व बड़ा हॉल बनाने का जिसका निर्माण कार्य शुरू करने के लिए नीव का आज मुर्हूत कीया गया जिसमें संरक्षक जगदीशदास,गणेशदास,शंकरदास,
लालदास,अध्यक्ष भरत राजमणी, कोषाध्यक्ष चम्पादास, राधेश्याम, धनदास, संतोषदास, राजुदास, खिमदास,रामदास व समस्त चोराई पट्टी ।