NMDC स्लरी पाइप लाइन से प्रभावित किसानों व सरपंचों ने चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम को सुनाई अपनी संमस्या।

NMDC स्लरी पाइप लाइन से प्रभावित किसानों व सरपंचों ने चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम को सुनाई अपनी संमस्या।
जगदलपुर/चित्रकोट-एनएमडीसी स्लरी पाइप लाइन के पुराने प्रस्ताव के आधार पर ग्राम पंचायत ग्रामसभा के माध्यम से शून्य घोषित करने का लिया जाएगा फैसला । आज बास्तानार मुख्यालय बड़े किलेपाल के भवन में सभी एक सुर में बोले NMDC ने हम सभी को लालीपाप देकर ठगने का काम किया है।
ग्रामसभा प्रस्ताव के अनुसार भूमिअधिग्रहण ऐवज में प्रति वर्ष 30 लाख रु का विकास कार्य देने का उल्लेख है वहीं प्रभावित किसानों को मुयाज़ा देने की बात कही गई थी परन्तु अभी तक 2017 का पहला क़िस्त के बाद 2018,2019,2020 तक का प्रति वर्ष का राशि अभी तक बकाया हैं और संचालित कार्य का पूरा राशि अभी तक नहीं मिल पाया है जिसे सरपंच सचिव काफी परेशान हैं।
वहीं सूचना मिला हैं कि जल्द ये कार्य प्रारंभ होने वाला हैं विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम से चर्चा में सरपंचों ने बताया कि अगर अभी तक का बकाया राशि का भुगतान नहीं होता है तो आज 02 सितम्बर से एक माह यानी 02 अक्टूबर तक समय दे रहें हैं अगर इस बीच बकाया राशि का भुगतान नहीं हुआ तो ग्राम सभा अपने शक्तियों का उपयोग करते हुए 02 अक्टूबर को ग्रामसभा प्रस्तावित कर पुराने NMDC स्लरी पाईप लाइन प्रस्तावों को शून्य घोषित किया जाएगा ।
इस सम्बंध में क्षेत्रीय विधायक राजमन बेंजाम ने कहा की ये आपके पंचायत अधिकार क्षेत्र का कार्य आपको आगे आना पड़ेगा परन्तु NMDC ने जो जनता ओर किसानों वादा किया था उसको हम जनता को दिलाने का पूरा प्रयास करेंगें । तोकापाल ब्लॉक के 14 पंचायत ,दरभा ब्लाक के 02पंचायत, बास्तानार ब्लाक के 10 पंचायत प्रभावित है।
कार्यक्रम में सभी ग्राम पंचायतों के प्रभावित किसान एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहें।