निगम की विशेष टीम ने की कुत्ता एवं आवारा पशुओं की धरपकड़
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त एसके सुंदरानी ने आवारा पशुओं एवं कुत्तों को पकडऩे के निर्देश निगम की विशेष टीम को दिए हैं! जिस पर कार्यवाही करते हुए आज फरीदनगर के आसपास क्षेत्र में घूम रहे कुत्तों को पकड़ा गया, जिसे डॉग हाउस में बधियाकरण करने हेतु रखा गया है! पहले भी शिकायत के आधार पर रिसाली के प्रगति नगर क्षेत्र से पागल कुत्ते को पकड़ा जा चुका है! इसी तरह आज हुडको के विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूमकर पार्षद की उपस्थिति में 11 आवारा पशुओं को पकड़ कर नेहरू नगर कोसा नाला, भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के समीप बस डिपो के सामने गौठान में रखा गया है !
आवारा पशु के कारण यातायात में होने वाले परेशानी से आवागमन करने वाले को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ता है, आवारा पशु के कारण कई दफा आवागमन करने वाले राहगीरों के एक्सीडेंट की भी संभावना बढ़ जाती है, रात्रि कालीन होने पर विभिन्न स्थानों पर बैठे हुए या रास्ते में विचरण करते हुए आवारा पशु उनके रंगों के आधार पर दिखाई नहीं देते हैं, तथा अचानक से रास्ता पार करते हैं जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है व कुछ पशु मानव को भी चोटिल कर देते हैं इन सब कारणों से आयुक्त सुंदरानी ने मुख्य मार्ग से आवारा पशुओं को हटाने को सर्वप्रथम प्राथमिकता देते हुए आवारा पशुओं को पकडऩे की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हुए हैं इसके परिपालन में निगम की टीम द्वारा रस्सी आदि की सहायता से आवारा पशुओं को पकडऩे का कार्य शुरू कर दिया है जिसे प्रतिदिन पकडक़र कॉउ कैचर के माध्यम से गौठान में पहुंचाया जाएगा!
एक क्लिक कर देखे विडियो..
पुराने कर्मचारी ही निकले शराब भट्टी में हुई चोरी के आरोपी : #सबका संदेश
प्रधानमंत्री ने विडियो कांफ्रेंसिंग में सार्वजानिक रूप से घोषणा की , अब वादाखिलाफी : #सबकासंदेश
जानिये कैसे चेन बनाकर करते थे ठगी, मोहन नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार : सबका संदेश