DMF योजना का लाभ नही मिलने से नाराज किसान मिले कलेक्टर से

DMF योजना का लाभ नही मिलने से नाराज किसान मिले कलेक्टर से
अधिकारी बोले लिस्ट में गांव का नाम नही होने से किसान हुए लाभ से वंचित
ग्राम भटभेरा जो प्रमुख खनिज उत्खनन से प्रभावित ग्राम है, विगत 2 वर्षों से DMF योजना से कोई भी लाभ ग्राम को नही मिलने से नाराज किसान गुरुवार को आज सरपंच प्रतिनिधि के नेतृत्व में माननीय कलेक्टर बलौदा बाजार तक पहुच गए।
समस्या से अवगत होते हुए कलेक्टर ने पूरे मामले को सुना और इस खामी को दूर करने तथा विभागीय अधिकारी को संज्ञान में लेने की बात कहकर किसानों को संतुष्ट किये। आक्रोशित किसान विभागीय अधिकारी के पास पहुचने पर पता चला कि जनपद पंचायत से जो कार्य योजना बनाकर विभाग को दिया जाता है उसी के आधार पर गांव को लाभ दिया गया है। यदि आपके गांव को फंड का लाभ नही मिला है तो जनपद पंचायत द्वारा आपके गांव का नाम लिस्ट में प्रस्तुत नही किया गया होगा। जिसकी वजह से आपको DMF फंड का लाभ नही मिल पाया।
उक्त किसानों में किसान संघर्ष समिति के सदस्य रिकेश साहू प्रीतम साहू व ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार साहू केजू साहू गुलाब वर्मा सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।