छत्तीसगढ़

शाला से प्राचार्य का भावभीनी विदाई शाला से प्राचार्य का भावभीनी विदाई Emotional farewell of the principal from the school

शाला से प्राचार्य का भावभीनी विदाई
शा.उ.मा.विद्यालय दशरंगपुर वि.खं. कवर्धा,जिला कबीरधाम में पदस्थ श्री रामसनेही कलिहारी, व्याख्याता एवं प्रभारी प्राचार्य का शाला परिवार एवं शाला प्रबंधन, विकास समिति द्वारा दिनांक 31.08.2021(गोविन्दा पर्व) को सांस्कृतिक कार्यक्रम व विशेष उपहार प्रदान कर भावभीनी अंतिम विदाई संस्था से दिया गया ।
इस अवसर पर प्राभारी प्राचार्य श्री कलिहारी जी को सपरिवार आमंत्रित किया गया जो कि मुख्य अतिथि रहे । श्री महेश केशरी,अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्षता किये । सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व अध्यक्ष श्री नरेश केशरी, विधायक प्रतिनिधि श्री नवीन केशरी, विशिष्ट अतिथि रहे । मां सरस्वती के तैलचित्र का श्रीफल, पुष्प, दीप धूप से पूजन अर्चन वंदन कर सरस्वती वंदना गीत के मध्य कार्यकम का शुभारंभ कि गया ।
मुख्य द्वार से मंच तक छात्र-छात्राएं , मुख्य अतिथि व उनके परिवार का हर्ष ध्वनि व पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत करते हुए लाया गया पुष्प गुच्छ, गुलदस्ता व हार के द्वारा मंचस्थ अतिथियों का स्वागत किया गया साथ में स्वागत गीत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत होता रहा । कमशः सांस्कृतिक कार्यकम, उद्बोधन, व उपहार भेंट का कार्यकम लगातार चलता रहा । समस्त शिक्षकों एवं शाला परिवार की ओर से श्री आर.एस.चन्द्रवंशी वरिष्ठ व्याख्याता विशेष यादगार पलों का स्मरण करते हुए सारगर्भित उद्बोधन कहा-श्री कलिहारी जी के साथ 15 वर्षों तक रहा बहुत कुछ सीखने को, काम करने को मिला । वे हमारे मार्गदर्शक व गार्जियन की तरह रहे । उनकी कमी हमेशा अनुभव करते रहेंगे ।
समस्त शिक्षिकाओं की आर से श्रीमती ममता मिश्रा, वरिष्ठ व्याख्याता अपने विचार इन शब्दों में व्यक्त किये-श्री कलिहारी जी के साथ हम लोग 11 वर्षों तक रहकर बहुत से कार्य सीखें हैं । वे मिलनसार, मृदुभाषी एवं व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के थे । उनके बार में जितनी बाते बताई जाये वे कम ही होंगे । उनके उज्जवल भविष्य की,उत्तम स्वास्थ्य की कामना हम सभी करते हैं ।
__ श्री महेश केशरी अध्यक्ष ने कहा-श्री कलिहारी जी अपने कर्तव्य के प्रति व शाला के प्रति सदैव तत्पर रहते थे । अधिकारी, कर्मचारी, पालकों एवं छात्र-छात्राओं से सामंजस्य बनाकर कार्य किये । मिडिल स्कूल से लेकर हायर सेकेण्डरी स्कूल तक का सफर यहां अपने कार्यकाल का विधिवत पूर्ण किये । हम सभी हार्दिक बधाई देते हैं । सांसद प्रतिनिधि श्री नरेश केशरी अपने 15 वर्षों के अनुभव को साझा करते हुए बोले – श्री कलिहारी जी अनुशासन प्रिय प्राचार्य थे उनके मार्गदर्शन में शाला का बहुत अधिक विकास हुआ प्रगति किये उनके द्वारा भी सुझाव व आवेदन पत्र पूर्ण हुआ है । सभी क्षेत्रों में जिला के साथ-साथ प्रदेश में शाला का नाम हुआ है । चाहे परीक्षा परिणाम हो, चाहे कम्प्यूटर हो, खेल, रेडकास, स्काउट, पर्यावरण सभी में प्रदेश स्तर में छात्र-छात्राएं व शिक्षक-शिक्षिकाएं भाग लिये व पुरस्कार प्राप्त किये हैं | आप हमारे शाला के गौरव हैं आपको सम्मान व विदाई करते हुए गौरवान्वित हैं। आपके उज्जवल भविष्य, सुखमय दीर्घ जीवन उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं ।
कक्षा बारहवी कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राएं इस अवसर पर विशेष उपहार देकर विदाई किये । श्री शैलेन्द्र केशरी, श्री बलदाउ वैष्णव मोहम्मद मुन्ना खान एवं महिला सदस्य श्रीमती सुशीला साहू भी उपस्थित रहे। शाला परिवार एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के द्वारा श्री कलिहारी जी का शाल, श्रीफल व सम्मान पत्र भेंट कर विदाई किया गया | श्री आर.एस.चन्द्रवंशी सम्मान पत्र का वाचन किये ।
अंतिम वक्ता मुख्य अतिथि श्री कलिहारी जी अपने सारगर्भित उद्बोधन से 15 वर्षों के कार्यकाल का यादगार पलों को साझा किये । शाला के उत्तरोत्तर विकास का कामना किये । प्रत्येक शिक्षक-शिक्षिकाओं के खास व्यक्तित्व का वर्णन करते हुए उद्बोधन किये । छात्र-छात्राओं को अच्छे से पढ़ाई कर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिये । शा.उ.मा.वि.का ऐतिहासिक वर्णन कर प्रत्येक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ होने, जिला, प्रदेश व देश में शाला के नाम होने का श्रेय शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अमूल्य सहयोग को दिया । सभी के द्वारा आत्मीय स्वागत हार्दिक अभिनंदन व विशेष उपहार प्रदान करने के लिये हृदय से कृतज्ञता व हार्दिक धन्यवाद, आभार व्यक्त करते हुए मंच से सपरिवार विदा हुए ।
समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं विदाई समारोह कार्यक्रम में विशेष रूप से सक्रियता से भाग लिये । वरिष्ठ व्याख्याता श्री एस.के.डहरिया, श्री हेमधर साहू, श्री बी.पी.सोनी, तुषार सिंह, श्रीमती अर्चना सोनी, कल्पना बावनकर, दुर्गेश नंदनी, प्रतिमा ठाकुर रामधुर्वे, वैभव श्रीवास, वेदप्रकाश साहू, हरिचंद्र गंधर्व एवं 10 वीं, 12 वीं के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
श्रीमती संगीता साहू व्यायाम शिक्षिका एवं श्रीमती रज्जीकौर चांवला कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक मंच संचालन किया । अंत में श्री एस.के.डहरिया द्वारा आभार प्रदर्शन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई। सभी अतिथिगण स्वल्पाहार लेकर विदा हुए ।

प्राचार्य
दिनांक

Related Articles

Back to top button