शासकीय जमीन का बार-बार सीमांकन करने से मिलीभगत स्पष्ट हो जाता है- कांग्रेस नेता बिहारी सिंह टोडरHappy Birthday Vikas Soni Sir God bless you a lot Happy Birthday Vikas Soni Sir God bless you a lot
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
शासकीय जमीन का बार-बार सीमांकन करने से मिलीभगत स्पष्ट हो जाता है- कांग्रेस नेता बिहारी सिंह टोडर
बिलासपुर
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला सचिव बिहारी सिंह टोडर ने कहा कि *हाईकोर्ट में जनहित याचिका के बाद नायब तहसीलदार गनियारी कार्यवाही की डर से एवं अवैध डेयरी को बचाने शासकीय जमीन को निजी बनाने बार-बार सीमांकन करा रही है* -: *मामला तखतपुर विधानसभा के ग्राम नेवरा के है जहाँ रितेश पांडे, दुर्गेश पांडे नामक ब्यक्ति ने तालाब पार शासकीय जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर डेयरी संचालित कर रहा है, जिसमे लगभग 60 से 70 जर्सी गायों को रखा गया है, जिसका मल मूत्र सभी अवशिष्ट पदार्थ उसी तालाब के पानी मे जाता था, अब उसी तालाब के पार को जेसीबी से काट-काट कर पटवाने का कार्य भी किया जा रहा है।
जनता की निस्तारी की समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने उसे मेरे नेतृत्व में वहां से हटाने की मांग शासन से किया* , *नायब तहसीलदार गनियारी ने तीन बार अवैध डेयरी हटाने के लिए बेदखली वारंट जारी किया, किन्तु आपसी लेनदेन कर डेयरी नही हटाई, डेयरी संचालक ने सिविल न्ययालय तखतपुर और S D M के यहाँ स्टे लेने अपील की, किन्तु उन्हें स्टे नही मिला,यदि डेयरी वैध था तो, S D M तखतपुर ने उन्हें स्टे क्यो नही दिया, और यदि डेयरी अवैध थी तो,नायब तहसीलदार ने उन्हें क्यो नही हटाई,मामला आपसी लेनदेन कारण था, हमने इन लोगो के विरुद्ध हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई, सम्माननीय न्यायलय ने एक महीने के अंदर शासन से जवाब मांगी है, उस जमीन का सीमांकन तीन बार, आर. आई. पटवारी, नायब तहसीलदार गनियारी के टीम द्वारा हो चुका है,
नायब तहसीलदार गनियारी बार-बार सीमांकन करवा रही है और अधिकारियों को दबाव डालकर शासकीय जमीन की निजी करने की कोशिश की जा रही है।
गनियारी तहसीलदार की यहां से बलौदाबाजार में नई पदस्थापना किया जा चुका है,उसके बाउजूद वे यहाँ रुकी हुई है और कार्य को प्रभावित कर रही है, ये अधिकारी खुलेआम मिलीभगत का कार्य कर रहे है*एक ही कार्य को बार बार करने के लिए उनके पास समय है किंतु किसी गरीब ब्यक्ति की कार्य के लिए उनके पास समय नही होती है *इनकी शिकायत मुख्यमंत्री जी से भी किया जा चुका है, हम मुख्यमंत्री जी से निवेदन करते है कि इन्हें तत्काल यहाँ से हटाने की कृपा करे।