नवाचार के क्षेत्र मे युवा व्याख्याता ने पेश किया नया मिसाल

पेन टैब के माध्यम से आनलाइन क्लास का सैय्यद रफीक अली कर रहे संचालन
नवाचार के क्षेत्र मे युवा व्याख्याता ने पेश किया नया मिसाल
जैजैपुर के व्याख्याता एल बी सैय्यद रफीक अपने आनलाइन क्लास मे पेन टैब के माध्यम से आनलाइन नवाचार का तरीका इजाद कर पढाई करा रहे है , इनके स्कूल के साथ साथ कई दूसरे स्कूल के बच्चे भी इनकी क्लास मे लगातार जुड रहे है सैय्यद रफीक अँग्रेजी विषय की कक्षाओ का संचालन आनलाइन तरीके से कर रहे है जैजैपुर के शा उ मा शाला खजुरानी मे व्याख्याता एल बी के रूप मे पदस्थ सैय्यद रफीक ने बताया की पेन टैब के माध्यम से ऑनलाइन क्लास को बेहतरीन तरीके से संचालित किया जा सकता है, जिससे बच्चों को किसी भी टॉपिक और कंटेंट बड़ी आसानी से सिखाया जा सकता है।इसमें आपको व्हाइटबोर्ड और मार्कर की जरूरत नही पड़ती क्योंकि इसमे कंटेंट शेयर करके पेन टैब के माध्यम से पढाई कराया जाता है जिससे कम इंटेरनेट स्पीड में भी बिना किसी रुकावट के इसे संचालित किया जा सकता है।