Uncategorized

नवाचार के क्षेत्र मे युवा व्याख्याता ने पेश किया नया मिसाल

 

पेन टैब के माध्यम से आनलाइन क्लास का सैय्यद रफीक अली कर रहे संचालन
नवाचार के क्षेत्र मे युवा व्याख्याता ने पेश किया नया मिसाल

जैजैपुर के व्याख्याता एल बी सैय्यद रफीक अपने आनलाइन क्लास मे पेन टैब के माध्यम से आनलाइन नवाचार का तरीका इजाद कर पढाई करा रहे है , इनके स्कूल के साथ साथ कई दूसरे स्कूल के बच्चे भी इनकी क्लास मे लगातार जुड रहे है सैय्यद रफीक अँग्रेजी विषय की कक्षाओ का संचालन आनलाइन तरीके से कर रहे है जैजैपुर के शा उ मा शाला खजुरानी मे व्याख्याता एल बी के रूप मे पदस्थ सैय्यद रफीक ने बताया की पेन टैब के माध्यम से ऑनलाइन क्लास को बेहतरीन तरीके से संचालित किया जा सकता है, जिससे बच्चों को किसी भी टॉपिक और कंटेंट बड़ी आसानी से सिखाया जा सकता है।इसमें आपको व्हाइटबोर्ड और मार्कर की जरूरत नही पड़ती क्योंकि इसमे कंटेंट शेयर करके पेन टैब के माध्यम से पढाई कराया जाता है जिससे कम इंटेरनेट स्पीड में भी बिना किसी रुकावट के इसे संचालित किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button