नाबालिग को शादी का झांसो दे शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार पेट में दर्द हुआ तब पता चला लड़की है प्रेग्रेंट: Accused arrested for having sex with minor on the pretext of marriage There was a pain in the stomach when it came to know that the girl is pregnant,

भिलाई। शादी का झांसा देकर एक 15 साल की नाबालिग लड़की को दो साल से शारीरिक संबंध बनाकर प्रेग्नेंट करने वाला आरोपी को नेवई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले का ख्ुालासा तब हुआ जब लड़की के पेट में दर्द हुआ और उसकी मां जब उसे डॉक्टर के पास ले गये तो जानकारी मिली कि लड़की पांच माह से प्रेग्रेंट है। इसके बाद लड़की की मां की ही शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे हुई थी दोनो की मुलाकात
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार न्यू मार्केट स्टेशन मरोदा क्षेत्र का रहने वाले संतोष कुमार निषाद 20 साल न्यू मार्केट स्टेशन मरोदा में नाश्ता बेचने का काम करता था, वहीं ये लड़की समोसा भजिया लेने आया करती थी, इसी का लाभ उठाकर संतोष उसे अपने प्रेम जाल में शादी तुझसे ही करूंगा का झांसा देकर फंसा लिया और उसको दो साल से सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करता था। यह सिलसिला चल ही रहा था कि अचानक एक दिन पीडि़ता को घर में पेट में दर्द शुरु हो गया। उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां जांच करने पर पता चला कि वह पांच महीने की प्रेग्नेंट है।