छत्तीसगढ़
फलदार पौधा तैयार करने हेतु 8 लाख 39 हजार रूपये स्वीकृत 8 lakh 39 thousand rupees approved for preparing fruitful saplings
फलदार पौधा तैयार करने हेतु 8 लाख 39 हजार रूपये स्वीकृत
नारायणपुर, 1 सितम्बर 2021- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पोषण चंद्राकर ने कोरोना काल में जिले के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत नारायणपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत केरलापाल में मिश्रित फलदार पौध तैयार करने हेतु 8 लाख 39 हजार 389 रूपये के कार्य स्वीकृत किये गये है। इस कार्य को संपादित करने के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र नारायणपुर को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है और निर्देशित किया गया हैं कि उक्त कार्य को योजना के प्रावधानों का पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा में पूरा करें।