छत्तीसगढ़
जिला पंचायत अध्यक्ष ने पोषण रथ को दिखायी हरी झंडी पोषण रथ गांव-गांव में जाकर लोगों को पोषण के प्रति करेगा जागरूकOrganized activities on the topic of mental health psychosocial support in village Bendarchi and Jewadankala District Panchayat President showed green signal to the nutrition chariot Nutrition chariot will go from village to village and make people aware of nutrition
जिला पंचायत अध्यक्ष ने पोषण रथ को दिखायी हरी झंडी
पोषण रथ गांव-गांव में जाकर लोगों को पोषण के प्रति करेगा जागरूक
नारायणपुर, 1 सितम्बर 2021- जिले में 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलने वाले सुपोशण अभियान के जागरूकता हेतु आज कलेक्टोरेट परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ष्यामबती नेताम ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलने वाले सुपोशण अभियान अंतर्गत पोशण रथ जिले के गांव-गांव जाकर लोगों को पोशण के प्रति जागरूक करेगा और लोगों को स्थानीय स्तर पर मिलने वाले साग-सब्जी, कंद-मूल आदि के उपयोग के लिए लोगों को जागरूक करेगा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, बाल संरक्षण अधिकारी श्री अजीत सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग के सुश्री सरिता वंजारी, षैल उसेण्डी के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।